मोदी सरकार ने सालाना १२ लाख की कमाई को किया टैक्स फ्री ... मध्यम वर्ग के कमाऊ लोगों को मिली बड़ी राहत... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

मोदी सरकार ने सालाना १२ लाख की कमाई को किया टैक्स फ्री ... 
मध्यम वर्ग के कमाऊ लोगों को मिली बड़ी राहत... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

आज मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत २०२५_२६ का बजटमध्यम वर्गीय परिवारों की उम्मीदों का बजट है, जिससे मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा समुदाय व कमाऊ व्यक्ति के साल भर में कमाई 12 लाख की टैक्स फ्री हो गई है याने हर महीने हमारी एक लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देगा पड़ेगा, यह बात कहते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग(विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने बताया कि  इसके अलावा वित्त मंत्री का  बजट 2025-26 का फोकस GYAN पर है। यह GYAN भारत के उन लोगों का समूह है जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े वोटर ग्रुप में शामिल हैं जहां GYAN का मतलब G-गरीब,Y-युवा, A-अन्नदाता याने किसान और N-नारी है अर्थात मोदी सरकार ने इस बजट में इन चार समूह के लोगों के लिए राहत के साथ खजाने का पिटारा खोल दिया है ।विदित हो कि आज  नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बार कर्मचारियों को भी खुश कर दिया है क्योंकि मध्यम वर्ग की हमेशा शिकायत रही है कि मेहनत की कमाई को भी सरकार करों के माध्यम से लुट लेती है पर इस बजट में सरकार ने नौकरी कर रहे लोगों को एकमुश्त बंपर राहत दी है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब साल भर में 12 लाख रुपये की कमाई टैक्स फ्री होगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!