पोस्ट आफिस मे फिर हुआ 13 लाख का गबन,,,ग्रहको के विश्वास की डोर टुटने के कगार पर,,!
पोस्ट आफिस मे फिर हुआ 13 लाख का गबन,,,ग्रहको के विश्वास की डोर टुटने के कगार पर,,!
सारंगढ़-बिलाईगढ़:-- जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस में वित्तीय अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनों पहले यहां के एक छोटे दुकानदार जयंत अग्रवाल के खाते से 15 लाख रुपये गायब होने की खबर सामने आई थी। अब तीन और खाताधारक भी धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं।
दरअसल, मीडिया में इस बड़े घोटाले की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद खाताधारकों में हड़कंप मच गया। सरसीवा पोस्ट ऑफिस में हो रही इस धोखाधड़ी का खुलासा होते ही लोग अपने खातों की जांच कराने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचने लगे। खाताधारकों को डर है कि कहीं उनके खाते से भी रकम गायब न हो गई हो!
इसी बीच, तीन खाताधारकों ने अपने खातों से लाखों रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है।
लेनमती सोनवानी (ग्राम जोरापाली) – ₹2,55,000 अचानक गायब।
बुधराम साहू (सरसीवा निवासी) – ₹5,00,000 की फर्जी एंट्री कर पासबुक में तो दिखाया गया, लेकिन असल में रकम खाते में जमा नहीं हुई।
पूर्णिमा पांडेय – उनके खाते में ₹6,36,162 जमा थे, लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चेक किया, तो सिर्फ ₹6,161 बचे थे!
जब पीड़िता पूर्णिमा पांडेय के बेटे आकाश पांडेय ने पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल खीर सिंह सूर्यवंशी से संपर्क किया, तो गैर-शासकीय कर्मचारी खीलेश्वर परमार की संदिग्ध भूमिका सामने आई। परमार कई दिनों से पोस्ट ऑफिस नहीं आ रहा था, और जब फोन पर उससे बात की गई, तो उसने हैरान करने वाला जवाब दिया— “गायब हुई राशि वापस खाते में डाल दी जाएगी।” इतना ही नहीं, SMS के जरिए भी झूठा आश्वासन दिया गया— “कल जमा हो जाएगा, आज के लिए रिक्वेस्ट है।
अब सवाल यह उठता है:
कैसे एक ही पोस्ट ऑफिस में इतनी बड़ी रकम की हेराफेरी हो सकती है?
बिना खाताधारकों की जानकारी के इतनी बड़ी रकम कैसे निकाली गई?
क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है?
अब देखने वाली बात होगी कि इस बड़े घोटाले में शामिल 420 अपराधियों के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई होती है। इस पूरे मामले हम आपको आगे की अपडेट्स भी देते रहेंगे!
Comments
Post a Comment