पोस्ट आफिस के खाते से एक ग्राहक का 15 लाख गायब,,,जांच मे जुटा पुरा विभाग,,,!
पोस्ट आफिस के खाते से एक ग्राहक का 15 लाख गायब,,,जांच मे जुटा पुरा विभाग,,,
सरसीवा- सारंगढ़-बिलाईगढ़:-- जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जयंत अग्रवाल नामक एक दुकानदार के खाते से 15 लाख रुपये अचानक गायब हो गए। जबकि वह पोस्टआफिस गया नहीं था , उनका कहना है कि यह रकम उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किया है, लेकिन खाते से अचानक पैसे निकलने का संदेश मिलने पर वे स्तब्ध रह गए।
जांच करते अधिकारी
दअरसल मामला सरसीवा पोस्टआफिस का है जहां जयंत अग्रवाल, जो सरसीवां के एक छोटे दुकानदार हैं, वर्षों से मेहनत की कमाई पोस्ट ऑफिस में जमा कर रहे थे। लेकिन 14 फरवरी 2025 को उन्हें खाते से 15 लाख रुपये की निकासी का मैसेज मिला। जिससे घबराए हुए जयंत तुरंत पोस्ट ऑफिस पहुंचे जहां जानकारी मांगी, लेकिन वहां के ऑपरेटर ने गोलमटोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की। जिस पर जयंत को शंका हुआ और उसने अपने खाते का स्टेटमेंट के लिए आवेदन दिया, लेकिन उन्हें बताया कि उस दिन का स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं है। इससे उनका संदेह और बढ़ गया। तब उन्होंने बाहरी डाकघर से स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें यह साफ हुआ कि 14 फरवरी को 15 लाख रुपये निकाले गए थे। जिसके बाद जयंत ने इसकी शिकायत रायपुर मुख्य डाकपाल से किया साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जिसपर आज जांच अधिकारी पोस्टआफिस सरसीवा पहुंचे जिसकी माने तो जांच चल रही है और जांच में जो गड़बड़ी पाई जाएगी उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।
बहरहाल सोचने वाली बात है कि पीड़ित पढ़ा लिखा है तो उनको मेसेज की जानकारी हो गई वही अनपढ़ लोगों के साथ पोस्टआफिस में क्या होता होगा भगवान ही मालिक है । अगर इस तरह की गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ समय रहते उचित कार्यवाही नहीं होगी तो लाखों लोगों का भरोसा पोस्टआफिस से उड़ जाएगा
Comments
Post a Comment