ग्राम पंचायत रीवापार में नोनीबाई अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई,,,!

ग्राम पंचायत रीवापार में नोनीबाई अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई,,,!
जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,!

सारंगढ़ :---  ग्राम पंचायत रीवापार में 12 पंच एवं सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सर्व सम्मति से श्रीमति नोनीबाई अनंत को ग्राम पंचायत रीवापार से निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई जहां पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र देवान, रोजगार सचिव गुलाब साहू ने समय अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त किया और विधि सम्मत निर्वाचन सम्मन कराया निर्विरोध चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया,,! निर्वाचन में मुख्य रूप से उपस्थिति नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति अनिता श्यामसुन्दर निराला, पंचगण श्री मनोज कुर्रे , श्रीमति मीनाबाई महेश बंजारे, श्रीमति रेशमा देवराम जोल्हे , श्रीमति सुकबाई दिनेश अनंत, श्रीमति पुसबाई मेकराम जोल्हे , श्री सुकलाल अनंत, श्रीमति किरण धनीराम रत्नेश, श्री गंगाधर अंनत, श्री रजित रात्रे, श्रीमति रत्ना पुनिक अनंत, श्रीमति पुष्पा बिरजू अनंत, एवं अखिल भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष नरेश चौहान , मिथुन यादव, शंभु पटेल, राज सिदार, समीप अनंत ग्राम पटेल झाड़ूराम अनंत ,बाबूलाल बंजारे,नवधा रात्रे,अनंत रात्रे,रंगीलाल अनंत, गंगाराम अनंत,दुजराम रात्रे,चंदन महंत, गेंदराम अनंत  एवं उपस्थित समस्त ग्रामवासी ने उप सरपंच श्रीमति नोनीबाई अनंत को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए!

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!