Posts

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख कि ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे,

Image
मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख कि ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे,  जांजगीर:--- मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख कि ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, कलकत्ता से हुई तीनो आरोपियों कि गिरफ्तारी, आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंक कंपनियों के 10 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 3 मोबाइल फोन सहित 25 हजार नगद जब्त !   जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख रुपए ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेश सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि, मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उनसे कुछ ठगों के द्वारा अलग-अलग अकाउंट में 39 लाख रुपए ठग लिए हैं, शैलेश सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, और मामले की विवेचना में जुटी हुई थी, विवेचना के दौरान पुलिस को ठगों का मोबाइल लोकेशन व बैंक का डिटेल्स कलकत्ता  दिखा रहा था, मोबाइल लोकेशन और बैंक अकाउंट की डि...

कांकेर पुलिस को मिली कामयाबी,,नशे का तस्करी करने वाली महिला को 82 किलो गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार,,

Image
नशे का तस्करी करने वाली महिला को 82 किलो गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार। आरोपी महिला का वाहन चालक साथी महिला छोड़ मौके से हुआ फरार। महिला के कब्जे से कार में लगभग 04 लाख गाँजा किया गया बरामद। तस्करी में उपयोग होने वाले स्वीफ्ट कार भी किया गया जब्त। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया महिला गाँजा तस्कर को। पकड़ी महिला आरोपी मध्यप्रदेश के शाहपुर की है निवासी। फरार आरोपी वाहन चालक भी एमपी के रायसेन का है रहने वाला। चारामा थाना क्षेत्र के पिपरौद गाँव की घटना।

एक करोड़ से ज्यादा का हुआ बर्तन घोटाला....

Image
  एक करोड़ से ज्यादा का हुआ बर्तन घोटाला.... राजनांदगांव :---जिले के शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल मे जिले के कुल 1211 प्रायमरी और मिडिल स्कूल के लिए कुल 1 करोड़ 78 लाख रुपये में मध्यान भोजन के लिए किचन डिवाइस की खरीदी महासमुंद के प्रायवेट कम्पनी से की। उक्त डिवाइस किलो की दर से खरीदी की गई।  1 करोड़ 78 लाख में 1211 स्कूल के लिए माने तो एक स्कूल में करीब 14 हजार के डिवाइस दिए जाने थे। 1211 स्कूलों में जो किचन डिवाइस सप्लाई हुई है उसमें स्टील के 4 बर्तन है जिसका वजन लगभग 12 से 15 किलो तक आता है,  बाज़ार में स्टील की कीमत रिटेल में 200 रुपये बताई जा रही है, इस प्रकार यदि एक स्कूल में सप्लाई किचन डिवाइस का वजन महज 15 किलो आता है, तो कुल 3000 के बर्तन दिए गए है, एक प्रेसर कुकर भी दिया गया है जिसे 12 लीटर और कीमत 2450 रुपये कुकर के बॉक्स में अंकित है,बताया जा रहा है, वास्तविक में खुले बाजार में उक्त कुकर महज  साढ़े 6 लीटर का है, जो लोकल मेड कुकर है,जिसकी बाज़ार कीमत अधिकतम 700 रुपये आंकी जा रही है।  कुल मिलालर देखा जाय तो एक स्कूल के पी...

पढ़ाई तुँहर दुआर योजना में शिक्षकों ने पढ़ाया,सरकार को मिला ई-गवर्नेस अवार्ड-फेडरेशन,,

Image
पढ़ाई तुँहर दुआर योजना में शिक्षकों ने पढ़ाया,सरकार को मिला ई-गवर्नेस अवार्ड-फेडरेशन,,  जांजगीर ---कोरोना संक्रमण काल में भले ही स्कूल बंद रहे लेकिन शिक्षकों ने विभिन्न तरीकों से पढ़ाना जारी रखा था।जिसके कारण राज्य शासन को ई-गवर्नेस अवार्ड मिला है। ई-गवर्नेस अवार्ड का मिलना ही शिक्षकों के लगन और सेवाभाव का प्रमाण है। उक्त आशय को छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने वार्षिक आमसभा में व्यक्त किया।     फेडरेशन के सक्ति जिला अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने बताया कि जे एन पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित हुए वार्षिक आमसभा में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से शिक्षक शामिल हुए। 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे अशोक रायचा (रायपुर संभाग अध्यक्ष) को प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी द्वारा प्रांताध्यक्ष का आसंदी एवं दायित्व देकर तथा सेवा सम्मान पदक से सम्मानित किया गया।       उन्होंने बताया कि आमसभा में शिक्षक संवर्ग को समयमान वेतनमान स्वीकृति पर सही विकल्प लेने का तरीकों पर  विशेषज्ञ कुबे...

ब्लॉक कांग्रेस फरसाबहार ने पेट्रोल डीजल के बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार खिलाफ धरना प्रदर्शन किया,,,

Image
ब्लॉक कांग्रेस फरसाबहार  ने पेट्रोल डीजल के बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार खिलाफ धरना प्रदर्शन किया,,, (लीलापत यादव की कलम से) फरसाबहार:-- ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के द्वारा विकासखंड फरसाबहार के ग्राम बोखी से पदयात्रा व नारेबाजी करते हुए पंडरीपानी-तमामुंडा होते हुए फरसाबहार में धरना दिया गया* *प्रदर्शन-धरना कार्यक्रम के अंत में निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी विकासखण्ड फरसाबहार चेतन साहू जी को मोदी सरकार के 3 काले कृषि कानून और पेट्रोल डीजल व अप्रत्याशित महंगाई के विरुद्ध में ज्ञापन सौंपा गया  इस कार्यक्रम में गणेश साय ब्लॉक उपाध्यक्ष,मोहम्मद सेराज खान ब्लॉक उपाध्यक्ष,मदन मोहन यादव महामंत्री ब्लॉक महामंत्री, अयोध्या सिंह ब्लॉक महामंत्री, दरियार साय अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिती तपकरा,गणेश राम यादव जोन प्रभारी,जीतू जयसवाल जोन प्रभारी,दीपक गुप्ता अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग फरसाबहार,बदराम एक्का सेक्टर प्रभारी,रामलाल सोनी सदस्य ब्लाक कांग्रेस,सुखराम जी ब्लाक कांग्रेस,बलासीयूस टोप्पो सदस्य ब्लाक कांग्रेस,दे...

सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका , दुर्ग में मार्च महीने में होगी भर्ती

Image
सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका , दुर्ग में मार्च महीने में होगी भर्ती दुर्ग, (छत्तीसगढ़):-- भारतीय थल सेना आगामी 3 मार्च से 12 मार्च 2021 तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन करेगा। इस भर्ती रैली में थल सेना रैली धमतरी जून 2020 हेतु 15 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक शामिल हो सकते हैं। उक्त भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट  www.joiningarmy.nic.in  पर पंजीकृत आईडी एवं पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। जो आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर के माध्यम से आवेदन पत्र दाखिए किये हैं, वे 18 फरवरी से उक्त कार्यालय में संपर्क कर प्रवेश पत्र पंजीकृत आईडी एवं पासवर्ड तथा भर्ती रैली सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य आवेदक निर्धारित समय पर सुविधानुसार स्वयं या किसी निजी कम्प्यूटर सेंटर्स के जरिये उक्त वेबसाइट पर लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त थल सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले ज...

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 1 मार्च को बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल

Image
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 1 मार्च को बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल रायपुर:-- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 24 बैठकें होंगी। पहले दिन आज राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण होगा, 25 और 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करेंगे। 2 और 3 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र में 2 हजार 3 सौ 50 प्रश्न लगाए गए हैं, इसमें 1 हजार 262 तारांकित और 1 हजार 88 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। दूसरी ओर विपक्ष ने धान खरीदी, धान का उठाव, किसानों की खुदकुशी, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, महिलाओं और युवतियों के खिलाफ बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। ऐसे में विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। इधर, आज शाम कांग्रेस और BJP.. दोनों ही पार्टियां विधायक दल की बैठक भी करने वाले हैं।