मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख कि ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjH-Lil1yljWGGs6xCjmQNyBfCxNp39x9EjGreA3GO4z4PamcH8nHZ5RIfothyzFfFYyf-U9MWSzEteMeh6ooF5j8rkkZFg7V1-u_26SHE1m8KMKG2m3nzSe4SvlE0s55PH-pDUt2LoScq4/s1600/1614090248864249-0.png)
मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख कि ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, जांजगीर:--- मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख कि ठगी करने वाले 3 आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, कलकत्ता से हुई तीनो आरोपियों कि गिरफ्तारी, आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंक कंपनियों के 10 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 3 मोबाइल फोन सहित 25 हजार नगद जब्त ! जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 39 लाख रुपए ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेश सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि, मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उनसे कुछ ठगों के द्वारा अलग-अलग अकाउंट में 39 लाख रुपए ठग लिए हैं, शैलेश सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, और मामले की विवेचना में जुटी हुई थी, विवेचना के दौरान पुलिस को ठगों का मोबाइल लोकेशन व बैंक का डिटेल्स कलकत्ता दिखा रहा था, मोबाइल लोकेशन और बैंक अकाउंट की डि...