Posts

प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह व कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने विशाल धरना प्रदर्शन करेंगी डभरा मे श्रीमती संयोगीता सिह जुदेव,,,

Image
प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह व कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा  राशि दिलाने विशाल धरना प्रदर्शन करेंगी डभरा मे  श्रीमती संयोगीता सिह जुदेव,,, डभरा :-- चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक,संसदीय सचिव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन व पूर्व मंत्री  युद्धवीर सिंह जूदेव  के मार्गदर्शन में चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के नेतृत्व में आज 23 मार्च मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।   उक्त धरना प्रदर्शन द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह एवं कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा व आपसी क्रय नीति की राशि दिलाने बाबत अटल चौक डभरा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उक्त धरना प्रदर्शन में पूरे विधानसभा से भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर किसानों के हित में लड़ाई लड़ेंगे ।

मुश्लिम युवक के हत्या की जांच मे देरी होने से अधिकारीयों के पास परिजन के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पुर्व मंत्री नोवेल वर्मा,,

Image
मुश्लिम युवक के हत्या की  जांच मे देरी  से अधिकारीयों के पास  परिजन के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पुर्व मंत्री नोवेल वर्मा,, डभरा:-- जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत डभरा के वार्ड नंबर 6 के युवक की लाश 12 मार्च को तालाब के किनारे मिलने से नगर मे सनसनी फूल गयी थी  जो कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था,,डभरा पुलिस द्वारा तत्काल हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी थी परंतु आज 10से 12 दिन  बीत जाने के बाद भी हत्यारे पकडे  नहीं जाने से परिजनों में एक बेचैनी व डर का  माहौल बना हुआ है ,, जिस वजह से परिजन परेशान थे परिजनों के द्वारा अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मंत्री नोवेल  वर्मा के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों को  आज दिनांक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निवेदन किया गया है कि तत्काल ही मुस्लिम लड़का जिसका नाम  शाहरुख खान  था  के हत्यारों को पकड़ने का निवेदन किया गया है ज्ञापन देते हुए अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, प...

जिला पंचायत सदस्य माधुरी टेकचंद चन्द्रा के हाथो छत्राओं कॊ सायकल वितरण,,,

Image
जिला पंचायत सदस्य माधुरी टेकचंद चन्द्रा के हाथो छत्राओं कॊ सायकल वितरण,,, जैजैपुर:-- दिनांक 20/03/2021 कों महात्मा गांधी शासकीय हाई स्कूल ग्राम भोथिया मे छत्तीसगढ़ शासन के योजना सरस्वती सायकल वितरण योजना  के अन्तर्गत वितरण किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि मा.माधुरी टेकचंद चन्द्रा जिला पंचायत सदस्य के द्वारा वितरण किया। जिसमें उपस्थित कौशिल्या चन्द्रा सरपंच ग्राम पंचायत भोथिया एवं प्रचार्य और शिक्षक गण उपस्थित थे।

असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई होटल को आग के हवाले,,,,,

Image
, ,,असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई होटल को आग के हवाले,,,,, बलौदा बाजार से रवि वर्मा की रिपोर्ट बलौदा बाजार :--- रवान मे मंसाराम यादव की होटल को अज्ञात तत्वों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है मंसाराम विगत 17 वर्षों से चाय बड़ा समोसा भजिया बेचकर अपनी जीवन यापन अपने होटल से करता था जमीनविहीन होने के कारण अपने परिवार का पालन पोषण स्वयं मंसाराम यादव द्वारा होटल की आवक से पूरे परिवार की मेहनत से अपने जीवन यापन कर रहे थे 21,3,2021 की दरमियानी रात में असामाजिक तत्व के द्वारा उसके होटल को आग के हवाले कर दिया गया है जिसमें होटल में रखें तेल मसाला पेपर और नाश्ता बनाने वाली औजार जलकर राख हो चुका है जिस झोपड़ी में होटल चलता है वहां की टेबल सीट बांस बल्ली भी जलकर राख हो चुका है अब समस्या उसके जीवन यापन पड़ चुका है रवान में यह एक ही घटना नहीं है  बलौदा बाजार सिटी कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है और नशे का कारोबार यहां फल फूल रहा है जिसका असर किसी की घर में चोरी कहीं आग कहीं मारपीट की घटना आम बात हो गई अगर इस घटना की ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा ...

कोरोना के बीच होली त्योहार मनाने कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश,,

Image
कोरोना के बीच होली त्योहार मनाने कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश बलौदा बाजार से रवि वर्मा की रिपोर्ट,, न तो डीजे बजेगी और न ही होंगे कोई सार्वजनिक कार्यक्रम टोली में 10 से ज्यादा लोगों के घूमने पर प्रतिबंध घर-परिवार में ही रहकर होली मनाने कलेक्टर ने की अपील बलौदाबाजार,:-- कोरोना संक्रमण की फिर से बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने होली त्योहार मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुसार होली पर्व पर इस बार न तो किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे और न ही डीजे माईक का उपयोग किया जा सकेगा। घूमने-फिरने वालों की एक टोली में 10 से अधिक लोगों के रहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों को अपने घर-परिवार के बीच रहकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने का आग्रह किया है।              कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में होलिका दहन के लिए चयनित स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मास्क, सैनिटाइजर सहित दो ग़ज़ की दूरी का पालन किया जाना...

आई.टी.आई. सक्ती , डभरा एवं मालखरौदा में प्रतिमाह एक दिन रोजगार पंजीयन शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन का होगा आयोजन,,,

Image
आई.टी.आई. सक्ती , डभरा एवं मालखरौदा में प्रतिमाह एक दिन रोजगार पंजीयन शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन का होगा आयोजन,,,  डभरा:-- चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार याद जी के प्रयास से अब बेरोजगार युवाओं रोजगार पंजीकरण के लिए भटकना नही पडेगा क्योकि  जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान की दृष्टि से शासकीय आई.टी.आई. सक्ती , डभरा एवं मालखरौदा में प्रतिमाह एक दिन रोजगार पंजीयन शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जावेगा । जिला रोजगार अधिकारी जांजगीर चांपा ने बताया कि प्रत्येक माह के दिनांक 20 को आई.टी.आई. सक्ती , दिनांक 25 को आई.टी.आई. मालखरौदा एवं दिनांक 30 को आई.टी.आई. डभरा में रोजगार पंजीयन शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन आयोजित की जावेगी । निर्धारित तिथि को यदि अवकाश होता है तो उस माह के अगले दिन ( दुसरे कार्यदिवस ) को शिविर का आयोजन किया जावेगा । इस पंजीयन शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जावेगा । पंजीयन का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जावेगा । पंजीयन के लिए आवेदक को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं ज...

उड़ीसा के दो युवक गौ मांस तस्करी पकड़ाए.......फरसाबहार पुलिस की बडी कार्यवाही,,,

Image
उड़ीसा के दो युवक गौ मांस तस्करी पकड़ाए.......फरसाबहार पुलिस की बडी कार्यवाही,,,    फरसाबहार संवाददाता हेमसागर यादव  जशपुर(फरसाबहार):--- प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के फरसाबहार पुलिस ने दो गौ मांस तस्करी को गिरफ्तार किया है।दोनो आरोपी उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे है ।जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र उडीसा सीमा झारखंड सीमा होने पर तस्करी मामला सामने हमेशा आया करते है।  इन आरोपियो द्वारा गो मांस की तस्करी किये जाने का खुलासा तब हुआ, जब आरोपियो की बाइक खुद से अनियंत्रित हो होकर सड़क से दूर एक खेत मे जा गिरी और आरोपी बुरी तरह से घायल हो गए। इन्हें देखने जब मौके पर लोग पहुंचे तो इनके झोले को देखकर दंग रह गए क्योंकि इनके झोले में गो मांस था। तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गयी । पुलिस मौके पर पहुँच गयी है । आगे की कार्रवाई जारी है । हिरासत में लिए गए आरोपियो के नाम जिसन्त हुस्सेन पिता मस्ताना हुस्सेन और हशमेंन पिता मुस्लिम थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ बताया जा रहा है।