प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह व कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने विशाल धरना प्रदर्शन करेंगी डभरा मे श्रीमती संयोगीता सिह जुदेव,,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEif1g0dGFFhLUciGNBpP7MHPDXTEhjeonXBQeNLIZW1qdznuqkN349-CJrZ7c7wWurNtytjeem_fTKv4lcwQo4u8pl54CaDyPVpXc54PSPm3Q56nxnXuLLfjEQ0bjwKddqQuQwDVaWXhTbi/s1600/1616421706221241-0.png)
प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह व कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने विशाल धरना प्रदर्शन करेंगी डभरा मे श्रीमती संयोगीता सिह जुदेव,,, डभरा :-- चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक,संसदीय सचिव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन व पूर्व मंत्री युद्धवीर सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के नेतृत्व में आज 23 मार्च मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा । उक्त धरना प्रदर्शन द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह एवं कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा व आपसी क्रय नीति की राशि दिलाने बाबत अटल चौक डभरा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उक्त धरना प्रदर्शन में पूरे विधानसभा से भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर किसानों के हित में लड़ाई लड़ेंगे ।