Posts

कवर्धा:- भारतमाता प्रतिमा का अनावरण किया कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ,,,,सौंदर्यीकरण कार्य के लिए नपाध्यक्ष सहित उनकी टीम को दी बधाई

Image
कवर्धा:- भारतमाता प्रतिमा का अनावरण किया कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर  सौंदर्यीकरण कार्य के लिए नपाध्यक्ष सहित उनकी टीम को दी बधाई कवर्धा(मनोज बंजारे):--- कैबिनेट मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर ने आज भारतमाता प्रतिमा स्थल का अनावरण व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण एवं घोठिया मार्ग हाईटेक बस स्टैण्ड के पास प्रस्तावित वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी चौक का भूमिपूजन किया। भारतमाता मूर्ति अनावरण पश्चात मंत्री मोहम्मद अकबर ने ‘‘भारतमाता की जय‘‘ की नारा लगाकर मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की। विधि विधान से हुआ मूर्ति अनावरण:-- कैबिनेट मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान सर्वप्रथम उन्होनें विधायक निधि से निर्मित होने वाले वीरांगना रानी अंवति बाई लोधी चौक का भूमिपूजन कर अंबेडकर चौक स्थित भारतमाता प्रतिमा सौदंर्यीकरण स्थल पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए भारतमाता प्रतिमा का अनावरण कर भारतमाता की जयघोष के नारे लगाये। उन्होनें कहा कि कवर्धा शहर का हृदय स्थल में आज भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण होने से यहां का वातावरण खुशनुमा रहे...

ग्राम पंचायत फरसवसनी में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार किया गया भोजली विसर्जन,,

Image
ग्राम पंचायत फरसवसनी  में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार किया गया भोजली विसर्जन,, डभरा:-- ग्राम  पंचायत फरसवानी  में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार आज विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्ड नंबर 1 महिलाओं ने भोजली लेकर नगर के सभी वार्डों मे बाजे गाजे के साथ भ्रमण कर सभी  ग्राम के वार्ड से महिलाओं ने भोजली लेकर विसर्जन रैली मे शामिल होते हुए ,,ग्राम  के बिच बस्ती से होते हुए तथा नगर के सभी ग्राम देवताओं की पुजा अर्चना करते हुए पुराने बाजार पारा मे इकट्ठा हुए जहां ग्राम  पंचायत सरपंच राजकुमार चन्द्रा व जनपद पंचायत डभरा के उपाध्यक्ष खुशवंत चन्द्रा ने सबसे बेहतर व सुन्दर भोजली के थाल कॊ प्रथम द्वितीय व तृतीय  पुरस्कार दिया, साथ ही रैली मे शामिल सभी माताओ बहनो कॊ उपहार वितरण कर अन्त मे ग्राम  के पारम्परिक तालाब मे भोजली का विसर्जन किया गया,, इस कार्यक्रम की अगुवाही  जनपद पंचायत डभरा के उपाध्यक्ष खुशवंत चन्द्रा  व ग्राम  के उप सरपंच मुरली साहू व  समस्त पंच   सहीत वरिष्ठ नागरिको ने की,,  ग्राम पंचायत फरसवान...

कवर्धा:- एनएसयूआई ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया शिक्षक दिवस

Image
कवर्धा:- एनएसयूआई ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया शिक्षक दिवस  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  एनएसयूआई कबीरधाम द्वारा आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में जनभागीदारी अध्यक्ष मोहित ,सदस्य राकेश तंबोली,दीपक ठाकुर,जय कुमार साहू,हीरेश चतुर्वेदी के सहयोग से शिक्षक दिवस मनाया गया।       शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य बी.एस.चौहान,डॉ ऋचा मिश्रा, एस.के.मेहर,दीप्ति टिकरिया,अनिल शर्मा,मंजू लता कोचे,चंदन गोस्वामी,ओ.एन.कुर्रे सबका सम्मान तिलक लगाकर शोल,नारियल,लेखनी भेटकर एवं मुँह मीठा कराया गया।       एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने शिक्षक दिवस पर बताया कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1988 को तमिलनाडु प्रांत तिरुमणि गांव के गरीब ब्राम्हण परिवार में हुआ।उनके पिता श्री सर्वपल्ली वीरास्वामी बहुत विद्वान गरीब ब्राह्मण थे। डॉ.सर्वपल्ली जी के बचपन की पढ़ाई उनके गांव में ही हुई।आगे की शिक्षा के लिए क्रिश्चियन मिशनरी तिरुपति में चल...

कवर्धा:- वाणी विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस मनाया गया

Image
कवर्धा:- वाणी विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस मनाया गया                  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- वाणी विद्या मंदिर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम  भगवान सरस्वती एवम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेलीय चित्र विधिवत पूजा अर्चना किया गया इस उपलक्ष्य में प्राचार्य सुदर्शन चन्द्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा जो जो बच्चें माता पिता एवम गुरु का सम्मान करते है उन बच्चों की जिंदगी का राह आसान हो जाता है स्कूल के प्रधनाचार्य d p सिन्हा ने ने कहा जिस प्रकार दीपक जलकर दुसरो को प्रकाश देता हैं उसी प्रकार शिक्षक अपने विद्यार्थियों को ज्ञान शिक्षा संस्कार संदकृति व सिस्टाचार का देता है विज्ञान के शिक्षक रामकुमार चंद्राकर ने राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला व उसकी देस के लिए उसकी उपलब्धि गिनाई इस अवसर पर खपरी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लच्छीराम सचिव कमलेश पांडेय कोशाध्यक्ष सुकदेव चन्द्रवंशी दिनेश चन्द्रवंशी मनोज कुमार मौजूद रहे समिति की ओर से सभी शिक्षकों को श्रीफल व एक ए...

खैरा बड़े में विधायक उत्तरी जांगड़े ने 5 लाख के सी0सी0 रोड का किया भूमिपूजन

Image
खैरा बड़े में विधायक उत्तरी जांगड़े ने 5 लाख के सी0सी0 रोड का किया भूमिपूजन ग्रामवासियों की मांग पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा,, लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर:-- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज ग्राम पंचायत भिखमा के आश्रित ग्राम खैरा बड़े में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 5 लाख 20 हजार के सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन कर सौगात दी है आज भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ अजा0आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर,सरपंच श्रीमती रजनी निराला,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, उपसरपंच ख़िरबाई कुर्रे,जनपद सदस्य  सोनिया दुर्गेश अजय,जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे,जनपद सदस्य शंकर चौहान चन्द्रशेखर रात्रे,पंच खिलेश लहरे,अनिता जांगड़े, अनिता मनहर,अलेख राम बघेल,विजय महर्षी, राजा जांगड़े,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम विधायक व अतिथियों के आगमन पर ग्रामवासियों ने मांदर झांझ के साथ जोरद...

अमलड़िहा नवागांव में संचालित होने जा रही गौशाला में सेड निर्माण के लिए विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमि पूजन,,

Image
अमलड़िहा नवागांव में संचालित होने जा रही गौशाला में सेड निर्माण के लिए विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमि पूजन कोसीर:-- केडार के ग्राम नवागांव में सरस्वती लक्ष्मी गौशालय सेवा समिति के तत्वावधान में संचालित होने जा रही गौशाला में 5 लाख के लागत से बनने वाले सेड  के भूमिपूजन कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जनपत जांगड़े  शामिल हुई और विधिवत भूमिपूजन किये उसके बाद सम्बोधित कर कहा कि निश्चित ही क्षेत्र में गौशाला प्रारम्भ होने से गौ संवर्धन को बढ़ावा मिलेगी बड़े ही खुशी की बात है ,, आपके क्षेत्र को गौ सेवा आयोग में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है जो गौरव का विषय है जिसे हम सब को मिलकर सार्थक करना है प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी को सफल बनाने प्रदेश में विभिन्न योजनायें संचालित जो रही है और प्रदेश पूरे देश मे मॉडल के रूप में स्थापित हो चुका है जो हम सब के खुशी की बात है कार्यक्रम में   अजा0 आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर जी,गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू जी,जिला कांग्रेस अध्यक्...

भ्रष्टाचार का गढ़ बना उलखर,14 वें 15 वें वित्त में भारी भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत, सरपंच-सचिव की लिपापोती शुरू

Image
भ्रष्टाचार का गढ़ बना उलखर,14 वें 15 वें वित्त में भारी भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत, सरपंच-सचिव की लिपापोती शुरू गुलशन लहरे सारंगढ़ :--- सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उलखर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से 14 वें 15 वें वित्त में 2020-21 में 21 लाख से भी ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है वहीं जमीनी हकीकत की बात करें तो बहुत से कार्य ऐसे है जिन कार्यों के लिए राशि 6-7 माह पूर्व ही भुगतान तो की जा चुकी है परंतु कार्य आज पर्यंत तक नही हुआ है दरअसल यह बात हम नही कह रहे यह वहां की जनता और उन कार्यों के लिए सचिव सरपंच द्वारा राशि लेनदेन के सारे रिकार्ड बयां करतें है। विकास कार्यों के लिए राशि भुगतान होने के बाद भी गांव में काम नही होने फर्जी बिल वाऊचर से राशि का बंदबांट को लेकर ग्रा़मीणों में भारी आक्रोश है जिसकी शिकायत उन्होने जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत अधिकारी से की है और जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की मांग उनके द्वारा की गयी है। वहीं बात करें तो अभी वर्तमान में 15 वें व...