राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjifMHkaR77TIIJHkcD9yT8j2ADKG4YfwAVDZ0eVXLlx22nhNDoganmPM_Z5FSvFkIN4shQiyEDn3yvEEPI-S78s0Tiu6kXO8Nyp4og_TgANAj5Ptgs-PafN2k9_b7mHeG_c7CvZmqOw3ia/s1600/1680275203836143-0.png)
राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई, जशपुर:-- पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की सुभकामनाये देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजन, पत्रकारगण, थाना प्रभारीगण एवं कार्यालय के समस्त स्टाॅफ भी उपस्थित थे। राजेन्द्र सिंह परिहार, तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में दिनांक 24.12.1987 को पुलिस अकादमी सागर में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती होकर वहीं प्रशिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण पश्चात् सन् 1988 बिलासप...