कवर्धा:-18 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी का मुद्दा प्रमुखता से रखेंगे
कवर्धा:-स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी जांच हेतु मुख्यमंत्री से गुहार। 18 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी का मुद्दा प्रमुखता से रखेंगे । कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कवर्धा लोक शिक्षण संचालनालय अंतर्गत ब्लॉक के लगभग 145 शालाओं का मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत किया गया जिसमें प्रति स्कूल के कंडीशन के हिसाब से राशि आबंटित की गई है 40हज़ार से 12लाख तक राशि स्वीकृत कर मरम्मत कार्य हेतु टेंडर जारी किया गया है अलग अलग स्कूल हेतु अलग अलग स्टीमेट तैयार किया गया है किसी का सिर्फ प्लास्टर मरम्मत कर पुताई तो किसी का छत मरम्मत से लेकर पुट्टी टाइल्स फिटिंग तक स्टीमेट तैयार हुवा है कार्य का निगरानी आर ई स पडंरिया के कंधों पर है लेकीन अगर ब्लॉक में सभी स्कूल की जांच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा ज़िला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कलेक्टर कबीरधाम जी से मिलकर उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है आगे अश्वनी यदु ने कहा की कलेक्टर महोदय को हमने उन स्कूल का पूरी जानकारी दी है जहां मरम्मत में गड़बड़ी की गई हैहमारी मांग है की पहले से ही ब्लाक मे...