Posts

कवर्धा:-18 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी का मुद्दा प्रमुखता से रखेंगे

Image
कवर्धा:-स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी जांच हेतु मुख्यमंत्री से गुहार। 18 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी का मुद्दा प्रमुखता से रखेंगे । कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कवर्धा लोक शिक्षण संचालनालय अंतर्गत ब्लॉक के लगभग 145 शालाओं का मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत किया गया जिसमें प्रति स्कूल के कंडीशन के हिसाब से राशि आबंटित की गई है 40हज़ार से 12लाख तक राशि स्वीकृत कर मरम्मत कार्य हेतु टेंडर जारी किया गया है अलग अलग स्कूल हेतु अलग अलग स्टीमेट तैयार किया गया है किसी का सिर्फ प्लास्टर मरम्मत कर पुताई तो किसी का छत मरम्मत से लेकर पुट्टी टाइल्स फिटिंग तक स्टीमेट तैयार हुवा है कार्य का निगरानी आर ई स पडंरिया के कंधों पर है लेकीन अगर ब्लॉक में सभी स्कूल की जांच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा ज़िला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कलेक्टर कबीरधाम जी से मिलकर उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है आगे अश्वनी यदु ने कहा की कलेक्टर महोदय को हमने उन स्कूल का पूरी जानकारी दी है जहां मरम्मत में गड़बड़ी की गई हैहमारी मांग है की पहले से ही ब्लाक मे...

श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में आरंभ हुआ पंचकर्म द्वारा लकवा

Image
श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में आरंभ हुआ पंचकर्म द्वारा लकवा  जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ :-- ग्रस्त मरीजों का इलाज         हॉस्पिटल के संचालक आयुर्वेदाचार्य डॉ,निधू साहू जी के द्वारा शिरोधारा पद्धति से मरीज को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया क्या होता है शिरोधारा पद्धिती शिरोधारा, दो शब्दों से मिलकर बना है शिरो, अर्थात सिर और धारा अर्थात प्रवाह या धार  ।         शिरोधारा , पंचकर्म की शुद्धीकरण  चिकित्सा में सबसे ज्यादा असरदार और तरोताजा करने वाली पद्धति में से एक हैं यह बेहद आराम पहुंचाने वाली पद्धति है। जो शारीरिक और मानसिक तनाव व थकान बहुत जल्द दूर करती हैं, लकवा ग्रस्त मरीज के सिर के नस में खून का जमाव होने से मरीज मानसिक एवं शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो जाता है जिसके कारण हाथ पांव में रक्त संचार रुकने लगता है जिसका शिरोधारा पद्धति से उस शिर के दबे हुए नस में एक निश्चित गति से तेल की धारा को नस में प्रवाहित किया जाता है  जिससे उस नस में जमे हुए खून के थक्के पिघलने लगते हैं नस में पहले जै...

ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन,,

Image
ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन,, ब्लाक संवाददाता- अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा :--   रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड  ग्राम पंचायत सिरर्वे में सीसी रोड का भूमि पूजन ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा एवं पंच गण और ग्राम वासियों की उपस्थिति में विधि व्रत भूमि पूजन का कार्य किया गया तत्पश्चात श्री फल तोड़कर सड़क बनाने का कार्य का शुभारंभ  किया जाएगा सी सी रोड़ के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति डोमेश्वरी वर्मा द्वारा  पाँच लॉख की राशि स्वृकित कराई गयी थी जो की ग्राम पंचायत सिरर्वे  के सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा एवं पंच गणों द्वारा अध्यक्ष महोद्या जी का अभार व्यक्त किया भूर्मि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के सचिव कुसुम वर्मा / उपसरपंच बलराम वर्मा / पंचगण एवन धीरहे / पोसन लाला धीवर / कृष्ण कुमार धिरहे / साधबाई / लक्ष्मी बंजारे /  अहिल्या / त्रिवेणी / रेवती / एवंम गाँव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति थी।

दिल्ली में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न:- गोविन्द शर्मा

Image
दिल्ली में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न:- गोविन्द शर्मा । 2 अक्तूबर 2023 को पोरबंदर से शुरू होगी पत्रकार सुरक्षा यात्रा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर जिग्नेश भाई कलावडिया पुनः हुए नियुक्त। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को संगठात्मक रूप से मजबूत करने के लिए दो कार्यकारी अध्यक्षों की हुई नियुक्ति। नई दिल्ली:-- देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन "अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति" की 5 व 6 जुलाई 2023 को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के अलग अलग बीस राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हुए।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कलावडिया के पांच वर्ष के कार्यकाल पूर्ण के पश्चात राष्ट्रीय कार्यकारणी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर जिग्नेश कलावडिया को पुनः नियुक्त करनें का प्रस्ताव पारित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पुनः नियुक्ति का प्रस्ताव राष्ट्रीय महासचिव महफूज़ खान ने रखा जिसका समर्थन राष्ट्रीय कार्यकारणी के...

लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी चढ़े सरिया पुलिस के हत्थे,,,

Image
लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी चढ़े सरिया पुलिस के हत्थे जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- न्यायालय के प्रकरणों मे फरार चल रहें 03स्थाई वारंटियों को पकड़ने मे सरिया पुलिस को मिली सफलता वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा जिले मे न्यायालय के प्रकरणों मे लम्बे समय से फरार चल रहे  स्थाई वारंट के तामिली के संबंध मे निर्देशित किये गए है, थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थाई वारंट के तामिली हेतु टीम तैयार कर लम्बे समय से फरार चल रहें वारंटियों के पता तलाश हेतु रवाना किया गया l  आज दिनांक 06-07-2023 सरिया पुलिस को लम्बे समय से फरार चल रहें 03स्थाई वारंटीयों को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई, फरार स्थाई वारंटी  1. आशीष सिदार पिता ईश्वर सिदार उम्र 26 सा.भोलूमुड़ा  थाना सरिया 2. शिवा जीत कुर्रे पिता हेमलाल उम्र 26 सा. जलगढ़  थाना सरिया  3. शत्रुघ्न चौहान पिता स्व. भक्तु राम चौहान उम्र 34सा. पूजेरीपाली थाना सरिया l उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी,स. उ. नि. छोटेलाल सिदार  प्र. आर. सत्यम मंडलोई, प्र. आर. ...

सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाहीभकुर्रा का अवैध महुआ शराब तस्कर

Image
सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही भकुर्रा का अवैध महुआ शराब तस्कर   जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़ :-- सरिया पुलिस की गिरफ्त मे थाना सरिया पुलिस द्वारा ग्राम बड़े आमाकोनी मे एक शराब तस्कर को मो0सा0मे शराब परिवहन करते हुए किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से हीरो मो०सा० एच०एफ० डिलक्स क्र. CG- 18 AT-6486 एंव वीवो कम्पनी का मोबाईल तथा 70 लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब जप्त ।जुमला करीबन 75000 रुपये। वरिष्ठ अधिकारीयों  द्वारा निर्देशित किये है की अवैध गतिविधियों में संलिप्त  लोगों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी क्रम में दिनांक 05/07/2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को जरिये मुखबीर  सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम भकुर्रा का एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल से अवैध कच्ची महुआ शराब आस पास के इलाको मे खपाने के उद्देश्य से लेकर आ रहा है l थाना प्रभारी द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही हेतु रेड टीम तैयार कर  रवाना हुए जो ग्राम आमाकोनी बड़े मे मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति मोटर सायकल मे आते दिखा  जिसे रोक...

कवर्धा:-- सतनामी समाज के जगतगुरू खपरीपूरी एवम तेलासीपुरी धाम श्री मनहरण दास साहेब जी जोगी कांग्रेस में हुवे सामिल

Image
कवर्धा। सतनामी समाज के जगतगुरू खपरीपूरी एवम  तेलासीपुरी धाम  श्री मनहरण दास साहेब जी जोगी कांग्रेस में हुवे सामिल  राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस भाजपा ने किया समाज के साथ छल - जगतगुरु मनहरण दास जी   स्वर्गीय जोगी के अधूरे सपने को 2023-2024 के चुनाव में मिलकर करेंगे पूरा - जगतगुरु मनहरण दास  कवर्धा:---   छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के लिए आज के दिन विशेष रहा आज सतनामी समाज के जगतगुरु खपरीपुरी धाम एवं तेलासीपुरी धाम के गुरुगद्दीनशीन श्री मनहरण दास जी आज वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रीति देशलहरा के साथ सिविल लाइंस स्थित जोगी निवास अनुग्रह पहुंचे जगतगुरु दास जी ने अपने   अनुयायियों के साथ जनता  कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में प्रवेश किया और आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया । इस दौरान जगत गुरु मनहरण दास ने कहा दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल  भाजपा और कांग्रेस  ने समाज को छलने का काम किया है चाहे आरक्षण की बात हो या शराबब...