ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन,,

ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन,,
ब्लाक संवाददाता- अमजद खान की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा :--  रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड  ग्राम पंचायत सिरर्वे में सीसी रोड का भूमि पूजन ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा एवं पंच गण और ग्राम वासियों की उपस्थिति में विधि व्रत भूमि पूजन का कार्य किया गया तत्पश्चात श्री फल तोड़कर सड़क बनाने का कार्य का शुभारंभ  किया जाएगा सी सी रोड़ के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति डोमेश्वरी वर्मा द्वारा  पाँच लॉख की राशि स्वृकित कराई गयी थी जो की ग्राम पंचायत सिरर्वे  के सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा एवं पंच गणों द्वारा अध्यक्ष महोद्या जी का अभार व्यक्त किया भूर्मि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के सचिव कुसुम वर्मा / उपसरपंच बलराम वर्मा / पंचगण एवन धीरहे / पोसन लाला धीवर / कृष्ण कुमार धिरहे / साधबाई / लक्ष्मी बंजारे /  अहिल्या / त्रिवेणी / रेवती / एवंम गाँव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति थी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!