कवर्धा:-18 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी का मुद्दा प्रमुखता से रखेंगे

कवर्धा:-स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी जांच हेतु मुख्यमंत्री से गुहार।
18 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी का मुद्दा प्रमुखता से रखेंगे ।
कवर्धा(मनोज बंजारे):--कवर्धा लोक शिक्षण संचालनालय अंतर्गत ब्लॉक के लगभग 145 शालाओं का मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत किया गया जिसमें प्रति स्कूल के कंडीशन के हिसाब से राशि आबंटित की गई है 40हज़ार से 12लाख तक राशि स्वीकृत कर मरम्मत कार्य हेतु टेंडर जारी किया गया है अलग अलग स्कूल हेतु अलग अलग स्टीमेट तैयार किया गया है किसी का सिर्फ प्लास्टर मरम्मत कर पुताई तो किसी का छत मरम्मत से लेकर पुट्टी टाइल्स फिटिंग तक स्टीमेट तैयार हुवा है कार्य का निगरानी आर ई स पडंरिया के कंधों पर है लेकीन अगर ब्लॉक में सभी स्कूल की जांच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा ज़िला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कलेक्टर कबीरधाम जी से मिलकर उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है
आगे अश्वनी यदु ने कहा की कलेक्टर महोदय को हमने उन स्कूल का पूरी जानकारी दी है जहां मरम्मत में गड़बड़ी की गई हैहमारी मांग है की पहले से ही ब्लाक में स्कूल अन्तिम सांस ले रही है बड़ी मुश्किल से मरम्मत हेतु पैसा आया है उसमें भी अगर गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया तो ये छात्रों के साथ नाइंसाफी होगा पूरे ब्लॉक में अगर देखा जाये तो हालात जर्जर है स्कूल के लिये बिल्डिंग ही नहीं है कहीं स्कूल बिल्डिंग है तो ओ जर्जर हालात में है पूरे 15 वर्षों में बीजेपी ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया जिस क्षेत्र में अधिक ध्यान देना चाहिये उस शिक्षा के क्षेत्र को बीजेपी द्वारा बेसहारा छोड़ दिया गया था अब वही हाल कांग्रेस में भी है हमारी मांग है की स्कूल मरम्मत की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये क्योंकि छोटे छोटे बच्चें उस स्कूल में पढ़ते है आगे अश्वनी यदु ने कहा की जनपद पंचायत पंडरिया के सामान्य सभा के बैठक में एसडीओ आर ई स जी को सभी जनपद सदस्यों द्वारा इस ओर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी सभी दल के जनपद सदस्यों ने एक स्वर में स्कूल मरम्मत की गुणवत्ता को प्रमुखता जॉच करने हेतु एसडीओ को कहा गया मगर स्थिति में कोई सुधार नहीं आया कई स्कूल में मरम्मत के बाद भी  सीपेज आ रहा है कई स्कूल में मरम्मत की आवश्यकता नहीं थी उसे भी मरम्मत किया गया कई स्कूल मरम्मत के लायक है उसे कुछ नहीं किया गया कई जगह में पहले से पुट्टी है टाइल्स लगा है उसे ही यूज कर लिया गया कई जगह लिपाई पुताई कर के छोड़ दिया गया आगे यदु ने कहा की 18 जुलाई को जोगी कांग्रेस के द्वारा विधानसभा घेराव किया जा रहा है जहां इस विषय को प्रमुखता से रखा जाएगा एवम् प्रतिनिधी मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री जी को इस विषय पर विशेष जॉच टीम गठित करने आग्रह किया जायेगा, आज के ज्ञापन सौंपने के दौरान जनता कांग्रेस छ. ग. जे के कवर्धा ज़िला अध्यक्ष सुनील केशरवानी जी अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रदेश महासचिव चंद्रवंशी केवल चंद्रवंशी अनूसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष गणेश पात्रेकवर्धा विधानसभा अध्यक्ष हीरो जांगड़े मुकेश चंद्राकर चेतन वर्मा रंजित वर्मा जलेश्वर खूंटे पंडरिया शहर अध्यक्ष विजय श्रीवास जितेंद्र चंद्रवंशी राहुल चंद्रवंशी मंतराम डिगेशवर पटेल अंजोर दास कोसले राजवीर भारती अनिल यादव नरोत्तम खांडे कामेश साहू तिलक साहू एवम् सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!