Posts

चन्द्रपुर क्षेत्र के दुकानों में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दी दबिश,, 64 बोरी खाद जप्त,, विक्रेता के पास नहीं था लायसेंस। हार्डवेयर दुकान में था खाद का अवैधानिक भंडारण,

Image
      चन्द्रपुर क्षेत्र के दुकानों में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दी दबिश।      64 बोरी खाद जप्त। विक्रेता के पास नहीं था लायसेंस।           हार्डवेयर  दुकान में था खाद का अवैधानिक भंडारण।    सक्ती:-- कलेक्टर सक्ती श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देशन पर खाद बीज दवा दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा था। खाद की कालाबाजारी, अवैध भंडारण पर निगरानी रखने के लिए कृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है।     विगत दिवस चन्द्रपुर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के खाद बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, कृषि विभाग के निरीक्षकों की टीम एवं राजस्व विभाग के द्वारा चन्द्रपुर क्षेत्र में सघन जांच किया गया।      चन्द्रपुर नगर के मेनरोड स्थिति हार्डवेयर दुकान मनोज टेंडर्स संचालक मनोज अग्रवाल के गोदाम से 64 बोरी खाद का  अवैधानिक भंडारण पाया गया।  विक्रेता के पास खाद बेचने का लायसेंस नहीं है। यह खाद कालाबाजारी के लिए अवैध भंड...

कलेक्टर परिसर में घुसा किसानों का दर्जनों ट्रैक्टर,किसानो में भयंकर आक्रोश,,सारंगढ़ मे मिलावटी वर्मी खाद व किसान सम्मान निधि की गड़बड़ी को लेकर सौपा ज्ञापन

Image
कलेक्टर परिसर में घुसा किसानों का दर्जनों ट्रैक्टर,किसानो में भयंकर आक्रोश सारंगढ़  मे मिलावटी वर्मी खाद व किसान सम्मान निधि की गड़बड़ी को लेकर सौपा ज्ञापन सारंगढ़:--- कलेक्ट्रेट परिसर में जम कर हुआ बवाल प्रदर्शनकारियों  को समझाने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे  जमकर हुआ खिचतान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर कलेक्ट्रेट परिसर को घेराव किया, विदित हो की प्रदेश स्तरीय आवाहन पर भाजपा के किसान मोर्चा के नेतृत्व में जिला स्तरीय आंदोलन किया उसी कड़ी में  सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे  भारतीय जानता पार्टी के किसान मोर्चा के नेतृत्व में कलेक्टर परिसर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा विदित हो की जब से कांग्रेस की सरकार आयी है किसानों के साथ अन्याय बढ़ चुका है जबरदस्ती खाद के नाम पर मिट्टी रेती थमाया जा रहा है कई मुद्दो को लेकर   पूरे प्रदेश स्तरीय किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और किसानो ने रानी लक्ष्मी बाई कॉम्पलेक्स मे एकत्रीकरण हुआ पदाधिकारियों...

सक्ती कलेक्टर ने फिर से दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर पहुंची अस्पताल,,

Image
सक्ती कलेक्टर ने फिर से दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर पहुंची अस्पताल कलेक्टर ने दुर्घटना में घायल दंपत्ति और बच्चे को त्वरित अस्पताल पहुंचाकर समय पर उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा सम्पादक:-बसन्त  चन्द्रा सक्ती, (02 अगस्त 2023):-- सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने एक बार फिर से अपनी मानवता दिखाई।उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर अस्पताल पहुंचने के साथ ही अपने वाहन में बच्चे के घायल माता पिता को भी अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर ने साबित किया है की हर जीवन महत्वपूर्ण है और कोई मानव छोटा या बड़ा नही होता है।        उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय सक्ती का निरीक्षण कर वापस लौटते समय NH 49 में ग्राम डोंगिया मनप्रीत ढाबा के सामने एक एक्सीडेंट हुआ देखा गया। जिसमें ग्राम लवसरा निवासी श्री छबि साहू पिता श्री रेवती लाल साहू उम्र 22वर्ष और उनकी पत्नी सुमनी साहू उम्र 21वर्ष तथा उनका एक बच्चा मयंक साहू उम्र 2 वर्ष सहित रोड पर खून से लदपथ गंभीर हालत...

सक्ती जिले में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की पहल से यूनिसेफ की कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न

Image
सक्ती जिले में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की पहल से यूनिसेफ की कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न           सक्ती,( 03 अगस्त 2023):-- जिले के समस्त हायर सेकेंड्री, हाई स्कूल, माध्यमिक वा प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा यूनिसेफ के माध्यम से विशेष रणनीति के तहत  विद्यार्थियों में सामाजिक एवम स्वस्थ व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए शिक्षकों की भूमिका विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 1 अगस्त को डभरा और जैजैपुर विकासखंड के शिक्षकों के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डभरा में तथा 2 अगस्त 2023 सक्ती एवं मालखरौदा विकासखण्ड के शिक्षको के लिए  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती में आयोजित की गई । जिसमें सक्ति जिले के सभी विकासखंडों से शिक्षकों  ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।            जिला कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन वा निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे के आदेश से यूनिसेफ की राज्य तथा जिला रिसोर्...

सक्ति जिले में शिक्षक विशेष रणनीति के तहत विद्यार्थियों में सामाजिक व्यवहार परिर्वतन लाने का ले रहे प्रशिक्षण

Image
सक्ति जिले में शिक्षक विशेष रणनीति के तहत विद्यार्थियों में सामाजिक व्यवहार परिर्वतन लाने का ले रहे प्रशिक्षण  डभरा:-- सक्ती जिले के समस्त हायर सेकेंड्री, हाई स्कूल, माध्यमिक वा प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा यूनिसेफ के माध्यम से विशेष रणनीति के तहत  विद्यार्थियों में सामाजिक एवम स्वस्थ व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए शिक्षकों की भूमिका विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यशाला 1 अगस्त को डभरा और जैजैपुर विकासखंड के शिक्षकों के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डभरा में तथा 2 अगस्त 2023 सक्ति वा  मालखरौदा विकासखण्ड के शिक्षको के लिए  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती में आयोजित की गई है। जिसमें सक्ति जिले के सभी विकासखंडों से शिक्षक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। जिला कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन वा निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे के आदेश से यूनिसेफ की राज्य तथा जिला इकाई को इस विषय पर कार्यशाला हेतू आमंत्रित किया गया है।...

कवर्धा।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया थाना पिपरिया/चौकी दशरंगपुर का वार्षिक निरीक्षण अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश

Image
कवर्धा।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया थाना पिपरिया/चौकी दशरंगपुर का वार्षिक निरीक्षण अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आज दिनांक- 30.07.2023 को थाना पिपरिया और चौकी दशरंगपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भूषण एक्का से लेते हुए पुलिस टीम के समक्ष उत्पन्न होने वाले समस्याओं की जानकारी लेकर उक्त पेंडिंग अपराधों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुनः नये सिरे से गंभीर अपराधों के जांच करने निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य जिले से लगा हुआ थाना/ चौकी होने से अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ गाँजा परिवहन पर गंभीरता पूर्वक मुखबिर तंत्र को मजबूत कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। थाने में उपस्थित आवश्यक विहित पंजीयों की सूची वार प्रत्येक रजिस्टर रोजनामचा, केस डायरी, प्रथम सूचना पत्र, अपराध रजिस्टर,...

कवर्धा।मोबाईल एवं कागज के पन्नो पर सट्टा पट्टी लिखते तीन आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत पंडरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*।आरोपीयों से नगदी रकम,03 नग मोबाइल, केलकुलेटर एवं सट्टा पट्टी(कीमती 82,900 रु.) गया जप्त।

Image
कवर्धा।मोबाईल एवं कागज के पन्नो पर सट्टा पट्टी लिखते तीन आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत पंडरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*।आरोपीयों से नगदी रकम,03 नग मोबाइल, केलकुलेटर एवं सट्टा पट्टी(कीमती 82,900 रु.)  गया जप्त।  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- पुलिस अधीक्षक कवर्धा डा.अभिषेक पल्लव,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया  पंकज कुमार पटेल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी रूप से कार्यवाही करने समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है,इसी क्रम में दिनांक 29.07.23 को पंडरिया पुलिस को सूचना मिला कि पाढ़ी निवासी खेम लाल पटेल अपने दुकान में आम जगह पर अंक- गणित के अंको से सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर एसडीओपी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जो मौक़े से खेमलाल पटेल पिता खेदू पटेल उम्र 58 साल साकिन पाढी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकड़ा गया, जो सट्टा पट्टी से सट्ठा लिखते मिला, जिसके कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, एक डाटपेन नगदी रकम 1950/-रू....