Posts

आज रिलीज हुई, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म "मोर बाई हाई-फाई" में एक कसी हुई पटकथा के साथ ,शानदार पारिवारिक कहानी !

Image
आज रिलीज हुई, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म "मोर बाई हाई-फाई" में एक कसी हुई पटकथा के साथ ,शानदार पारिवारिक कहानी ! इस फिल्म का कल शाम प्रीमियर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार शामिल हुए! सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की, और कहा कि एक नई ,और ताजा तरीन कहानी देखने को मिली! सभी ने फिल्म के प्रस्तुतीकरण और कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा की! फिल्म में अभिनेत्री सृष्टि देवांगन ने काफी उम्दा अभिनय किया है, साथ ही चरित्र अभिनेत्री के रूप में दीपाली पांडे ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी!अभिनेता प्रकाश अवस्थी की बात करें तो, उन्होंने भी जमकर एक्शन, और शानदार अभिनय किया है! फिल्म में अनुपम वर्मा ने प्रकाश अवस्थी के पिता की भूमिका निभाई है ,जो काफी आकर्षक नजर आई ! फिल्म के गीत भी कर्णप्रिय है! चरित्र अभिनेता क्रांति दीक्षित, लता राही, और प्रमिला रात्रे समेत, सभी कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय में, बराबर न्याय किया है! एसपी की भूमिका में योगेश अग्रवाल सटीक लगे ! अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने कहीं-कहीं कॉमेडी करके दर्शकों को ,हंसने पर मजबूर भी कर दिया ! कुल मिलाकर यह फिल्म मोर बाई हाई-फा...

जशपुर जिले मे "बाल सक्षम अभियान" के तहत "एक युद्ध नशे के विरुद्ध"

Image
जशपुर जिले मे "बाल सक्षम अभियन" के तहत "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" जिला संवाददाता - हरि जायसवाल की रिपोर्ट,,! जशपुर:-- जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग (मिशन  वात्सल्य) द्वारा  "बाल  सक्षम" अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत  बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू, पुनर्वास, एवं  "एक युध्द नशे के विरुद्ध" हेतु दिनाँक 15/07/2024 से 14/08/2024 तक विशेष अभियान संचालित किया गया है।            इसके तहत वे बच्चे जो  * सड़क जैसी परिस्थिति में बिना किसी सहयोग के अकेले रहता है।  * सड़क जैसी परिस्थितियों में अपने परिवार के साथ रहता है और  * दिन में सड़क जैसी परिस्थितियों में और रात को अपने परिवार, जो पास की झुग्गी/ झोपड़ियों में रहते है, के साथ घर में रहता है।  उक्त  श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतिय...

पत्रकार सुधीर चौहान ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया वृक्षारोपण,लोगो से भी की अपील,,,

Image
पत्रकार सुधीर चौहान ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया वृक्षारोपण,लोगो से भी की अपील बरमकेला:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तेज तर्रार व युवा पत्रकार सुधीर चौहान ने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए अपने बाड़ी परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत अपने मां के साथ साथ पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम से एक एक वृक्ष रोपण किया। इस दौरान सभी के नाम से फलदार और छायादार पौधे लगाए और उसकी देखभाल तथा सरंक्षण करने का भी संकल्प लिया। पत्रकार चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर सभी वृक्ष का रोपण किया,जिसमे राज मिस्त्री बहादुर, बालाजी ( बिहारी) और नानकुन यादव साथ रहे। लोगों से की खास अपील...  पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। अगर हर एक व्यक्ति एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए लोगों से "एक पेड़ मां ...

योजनाओं की समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित होने के साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगी...अधिवक्ता चितरंजय

Image
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल से  योजनाओं पर सीएम सचिवालय रखेगी नजर, काम नहीं हुआ तो होगी  कार्रवाई ...मुख्य मंत्री  योजनाओं की समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित होने के साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगी...अधिवक्ता चितरंजय अब राज्य की हर योजना पर सीएम सचिवालय की नजर रहेगी। मुख्यमंत्री सचिवालय अटल मॉनिटरिंग पोर्टल से योजनाओं की जमीनी हकीकत की निगरानी करेगा। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन नहीं होने या लापरवाही बरतने वालों पर सरकार कार्रवाई भी करेगी, ये बातें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन दिवस पर मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में  अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करते हुए बताया कि  भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर राज्य सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करते हुए आगे कहा कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल से हमको शासन की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की वास्तविक जानकारी मिलेगी ।मुख्यमंत्री साय ने बताता कि  पोर्टल में अलर्ट मोड बताएगा कि योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा ...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : फसल बीमा कराने के लिए किसान 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन,,!प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसल बीमा है बेहतर विकल्प,,!ऋणी, अऋणी, बटाईदार, भू-धारक किसान व वनप‌ट्टाधारी किसान करा सकते है फसल बीमा,,!

Image
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : फसल बीमा कराने के लिए किसान 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन,,! प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसल बीमा है बेहतर विकल्प,,! ऋणी, अऋणी, बटाईदार, भू-धारक किसान व वनप‌ट्टाधारी किसान करा सकते है फसल बीमा,,!         सक्ती, :-- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों के लिये बीमा कराने की के लिए 31 जुलाई 2024 तक किसान आवेदन कर सकते है। इसके लिये राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के लिये खरीफ मौसम में धान सिंचित व असिंचित, मक्का, उड़द और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है। धान एवं मक्का फसल के लिये ग्राम को इकाई क्षेत्र लिया गया है तथा उड़द और मूंगफली फसल के राजस्व निरीक्षक मण्डल क्षेत्र को इकाई माना गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, अऋणी, भू-धारक किसान, बटाईदार व वनपट्टाधारी किसान ले सकते है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के सभी पात्र किसानो को फसल बीमा का लाभ लेने के लिये अपील की गई है।          कृषि विभाग जिला सक्ती से प्राप्त ज...

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

Image
नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,! डभरा:-- सक्ती जिला के नगर डभरा में संगमरमर से निर्मित भारत एवं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित करने हेतु निर्माण कार्य चल रहा है !जिसकी ऊंचाई लगभग 21 फीट तक हो सकती है ,तथा इस विशाल शिवलिंग के चारों 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना किया जाना है। यह कार्य टार तालाब के बीच स्थित टापू पर बनाया जा रहा है ! श्री डभरेश्वर सेवा समिति, एवं समस्त नगर वासी, तथा क्षेत्र वासियों के संयुक्त प्रयास से, नगर डभरा को भगवान शिव, भोलेनाथ की नगरी बनाने हेतु ,दृढ़ संकल्पित हैं ! निर्माण कार्य विगत वर्ष से संचालित है, तथा इस पावन स्थल पर, श्रद्धालुओं के आने जाने का ताता लग रहा है ! महाशिवरात्रि, तथा सावन के महीने में शिव भक्त यहां आते हैं ,और इस पावन स्थल का दर्शन कर रहे हैं ,! यह स्थल अपने आप में अद्वितीय है ,स्थल के दर्शन मात्र से ही भगवान भोलेनाथ की कृपा लोगों को प्राप्त हो रही है! पिछले वर्ष से ही सावन के महीने में बोल बम के विशाल यात्रा, नगर डभरा से साराडीह ,तथा साराडीह  से जल भरकर डभरा में,  पार्थिव डभर...

एक कदम स्वछता कि ओर अग्रसर ग्राम पंचायत देवरी,,!

Image
एक कदम स्वछता कि ओर अग्रसर ग्राम पंचायत देवरी   संवाददाता  - अमजद खान कि रिपोर्ट  माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं शासन के आदेश पर ग्राम पंचायत देवरी के द्वारा ग्राम स्वछता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत देवरी स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा गांव कि गलियों में घूम कर घरों एवं दुकानों से निकलने वाले सूखे कचड़ा को एक निश्चित स्थान पर इकट्ठा करने का उठाया बिड़ा।             वहीं सरपंच सेवक राम साहू ने कहा कि गांव, गली, मोहल्ला में स्वछता बनाये रखना हमारा कर्तव्य है। हमारे गली मोहल्ले अगर कचरों से भरा प्रदुषण हो रहा है,तो निश्चित है एक दिन वही प्रदुषण से हम ग्राम वासियों को अनेक प्रकार कि  बिमारियों का शिकार होना पड़ सकता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज ग्राम पंचायत देवरी प्रस्ताव पारित कर ग्राम स्वछता कि बात को अंकित किया। और आज स्व सहायता समूह के सदस्यों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव सतिश कुमार वर्मा, सरपंच सेवक राम साहू, ग्राम विकास समिति कोषाध्यक्ष जीवन लाल साहू, उत्तम साहू,सभी लोगों ने गलियों में घूम...