आज रिलीज हुई, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म "मोर बाई हाई-फाई" में एक कसी हुई पटकथा के साथ ,शानदार पारिवारिक कहानी !
आज रिलीज हुई, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म "मोर बाई हाई-फाई" में एक कसी हुई पटकथा के साथ ,शानदार पारिवारिक कहानी ! इस फिल्म का कल शाम प्रीमियर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार शामिल हुए! सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की, और कहा कि एक नई ,और ताजा तरीन कहानी देखने को मिली! सभी ने फिल्म के प्रस्तुतीकरण और कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा की! फिल्म में अभिनेत्री सृष्टि देवांगन ने काफी उम्दा अभिनय किया है, साथ ही चरित्र अभिनेत्री के रूप में दीपाली पांडे ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी!अभिनेता प्रकाश अवस्थी की बात करें तो, उन्होंने भी जमकर एक्शन, और शानदार अभिनय किया है! फिल्म में अनुपम वर्मा ने प्रकाश अवस्थी के पिता की भूमिका निभाई है ,जो काफी आकर्षक नजर आई ! फिल्म के गीत भी कर्णप्रिय है! चरित्र अभिनेता क्रांति दीक्षित, लता राही, और प्रमिला रात्रे समेत, सभी कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय में, बराबर न्याय किया है! एसपी की भूमिका में योगेश अग्रवाल सटीक लगे ! अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने कहीं-कहीं कॉमेडी करके दर्शकों को ,हंसने पर मजबूर भी कर दिया ! कुल मिलाकर यह फिल्म मोर बाई हाई-फा...