Posts

ग्राम सोनियाडीह में मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान समाजसेवियों की...

Image
ग्राम सोनियाडीह में  मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान समाजसेवियों की... जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,  सारंगढ़।बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनियाडीह में समाज सेवी अनिल श्रीवास एवं सहदेव सिंह सिदार ने अंचल के मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं मिठाई भेंट कर की।        कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र की पूजा अर्चना की ।  इस दौरान सम्मान समारोह को संबंधित करते हुए समाज सेवी सहदेव सिंह सिदार ने कहा कि मितानिन बहने ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी की तरह है। कोरोना महामारी के समय अपने जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा की है। और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचाने की काम करते है।  आज के समय में मितानिन गांव की आया दीदी के रूप में भी सेवा करते है।  आज मितानिन दीदी लोगो का सम्मान उनको प्रोत्साहित करेगा। दिव्यांग भाई बहने अपने आप को कमजोर ना समझे आज दिव्यांग जन भी हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे है वे किसी से कम नहीं है। वह श्री सिदार ने...

सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू !

Image
सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू जिला संवाददाता, लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट ! सारंगढ़ :---- एमएससी फिजिक्स और एमएससी गणित डबल एमएससी योग्यता वाले क्षेत्र के एकलौते शिक्षक सांसद और विधायक के निजसचिव के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के अनुमोदन के पालनार्थ कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा जारी  नवीन पदस्थापना आदेश में शिक्षा विभाग ने किए गए फेरबदल में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सारंगढ़ (बीआरसी) के पद पर वेदव्यास साहू का नियुक्ति किया गया है। व्यास साहू सामाजिक कार्य के लिए भी जाने जाते हैं साहू समाज के राष्ट्रीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री के दायित्व का निर्वहन किया हैं और अपने अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता के साथ कार्य को नया आयाम देने के लिए जाने जाते हैं। सारंगढ़ के अब तक के सबसे युवा बीआरसी एवं शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे व्यास साहू ग्राम लेंध्रा के निवासी हैं एवं निवर्तमान में बरदूला विद्यालय में बहुत लोकप्रिय गणित शिक्षक के रू...

सारंगढ़ जिला निर्माण एवं भाजपा सरकार आने के बाद पहली बड़ी कार्यवाही, सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही..नया तालाब किनारे पांच दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ा..!

Image
सारंगढ़ जिला निर्माण एवं भाजपा सरकार आने के बाद पहली बड़ी कार्यवाही, सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही..नया तालाब किनारे पांच दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ा..! जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़ :-- आज सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका परिषद एवं तहसीलदार व एसडीएम की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है। यह बड़ी कार्यवाही अवैध अतिक्रमण को लेकर है। लगभग साल भर से अधिक हो चुके इस अवैध अतिक्रमण को लेकर कई व्यक्तियों व सत्ताधारी संगठनों द्वारा लगातार अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। विशेष तौर पर तालाब के किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर पर्यावरण मंत्रालय बहुत ज्यादा कठोर है। पर्यावरण मंत्रालय के नियमों के अनुसार तालाब, नदी, जलाशय के आसपास शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण दंडनीय अपराध है। इस मामले को लेकर कई व्यक्तियों के द्वारा पूर्व में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लंबे समय से उक्त मामला तहसील न्यायालय में लंबित था जिस पर बीते दिनों सारंगढ़ तहसीलदार के द्वारा उक्त दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्वयं ही अतिक्रम...

छात्रा की मौत के बाद वैदिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को भी नहीं दी मामले की जानकारी !

Image
छात्रा की मौत के बाद वैदिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को भी नहीं दी मामले की जानकारी ! सुबह 7बजे वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में बेहोसी की हालत में मिली 12वीं कामर्स की छात्रा, निजी अस्पताल में ले गए थे उपचार कराने, डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया ही किया मृत घोषित,प्रबंधन नजदीकी परिजनों के साथ शव लेकर चुपचाप निकल गई गृह ग्राम,स्थानीय पुलिस को जानकारी देना भी जरुरी नहीं समझा,मिडिया में बात आने के बाद जूटमिल पुलिस ने थाना मालखरौदा को सूचित कर रुकवाई अंतिम क्रिया……. रायगढ़ :--  रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में आज सुबह 7 बजे छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले मे आया नया मोड़,मामले में परिजन बिना पीएम कराए अस्पताल से सीधे बच्ची के शव को लेकर चले गए अपने गृह ग्राम, दरअसल थाना मालखरौदा निवासी संजय गभेल की पुत्री श्रेया गभेल 17 वर्ष वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वीं की पढ़ाई स्कूल के हास्टल में रहकर कर रही थी,मृतका सुबह फ्रेस होने वॉसरूम गई जहां उसे अधिक समय लगने पर स्टाफ के अन्य लोगों ने आवाज दी...

सक्ती जिले में अब तक 2300 क्विंटल धान की हुई खरीदी ! 26 नवंबर के लिए 111 टोकन हुआ जारी !

Image
सक्ती जिले में अब तक 2300 क्विंटल धान की हुई खरीदी ! 26 नवंबर के लिए 111 टोकन हुवे जारी           सक्ती8 25 नवंबर 2024):-- राज्य शासन के निर्देशन में प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी के महाअभियान की शुरुआत हो गई है। इसके तहत सक्ती जिले में भी 14 नवंबर से धान खरीदी कार्य का आगाज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा धान उपार्जन केंद्र देवरघटा पहुंचकर खरीदी कार्य की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुवे किसानों को फूल माला पहनाकर किया गया था। धान खरीदी कार्य अंतर्गत जिले में अब तक कुल 2300 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिला विपणन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे तक की स्थिति में जिले के धान खरीदी केंद्रों में मोटा धान 1230 क्विंटल और सरना धान 664.80 क्विंटल इस प्रकार 25 नवंबर को कुल 1894.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई। इसी क्रम में 26 नवंबर को धान खरीदी कार्य के लिए जिले में 111 टोकन जारी हुवे है, जिसके तहत धान खरीदी कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मालखरौदा की उर्मिला करा रही कैंसर का नि:शुल्क इलाज !

Image
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मालखरौदा की उर्मिला करा रही कैंसर का नि:शुल्क इलाज            सक्ती, (25 नवंबर 2024):-- प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने और गंभीर तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च से बचाने के लिए संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित की जा रही है। जिससे प्रदेश के विभिन्न नागरिक लाभान्वित हो रहे है। इस योजना के तहत सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा निवासी श्रीमती उर्मिला देवी सिदार पति स्व. श्री केदारनाथ सिदार का नि:शुल्क कैंसर का इलाज चल रहा है। श्रीमती उर्मिला ने बताया कि उनके पति के मृत्यु हो जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह अपनी इस गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पा रही थी। शुरुआती दौर में उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना से प्राप्त राशि से अपना इलाज कराया। लेकिन उन्हें कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए और भी अधिक खर्च क...

ग्राम पंचायत रवान मे मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया गया सम्मान !

Image
ग्राम पंचायत रवान मे मितानिन दिवस  पर मितानिनों का किया गया सम्मान बलौदाबाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट रवान बलौदाबाजार,,,:- - सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता करने वाले शासन की विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचने वाले कोरोना काल में अपने मानव जीवन को जन सेवा में समर्पित भाव रखने वाले मितानिनों को ग्राम पंचायत रवान में मितानिन दिवस के अवसर पर गुलाल कि टिका लगाकर साड़ी श्रीफल से किया गया सम्मान!  उक्त अवसर पर प्रहलाद श्रीवास सचिव,रोहित वर्मा उपसरपंच, रविशंकर वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंच, खेलन वर्मा पंच,अंजनी साहू पंच, मनीषा ध्रुव रोजगार सहायक, विशेष साहू भूत्य, मितानिनगण नीरा देवांगन, निर्मला वर्मा, सती मानिकपुरी, सुमरित वर्मा, सुमित्रा वर्मा, गीता वर्मा, दूजबाई मनहरे, डिगेश्वरी ध्रुव, उषा निषाद, ज्ञानेश्वरी वर्मा उपस्थित थे