ग्राम सोनियाडीह में मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान समाजसेवियों की...
ग्राम सोनियाडीह में मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान समाजसेवियों की... जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़।बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनियाडीह में समाज सेवी अनिल श्रीवास एवं सहदेव सिंह सिदार ने अंचल के मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं मिठाई भेंट कर की। कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र की पूजा अर्चना की । इस दौरान सम्मान समारोह को संबंधित करते हुए समाज सेवी सहदेव सिंह सिदार ने कहा कि मितानिन बहने ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी की तरह है। कोरोना महामारी के समय अपने जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा की है। और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचाने की काम करते है। आज के समय में मितानिन गांव की आया दीदी के रूप में भी सेवा करते है। आज मितानिन दीदी लोगो का सम्मान उनको प्रोत्साहित करेगा। दिव्यांग भाई बहने अपने आप को कमजोर ना समझे आज दिव्यांग जन भी हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे है वे किसी से कम नहीं है। वह श्री सिदार ने...