गरीब कन्याओं का विवाह कराना शासन की प्राथमिकता - विधायक उत्तरी जांगडे ,,,,16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण विवाह संस्कार है - एन के चौबे

गरीब कन्याओं का विवाह कराना शासन की प्राथमिकता - विधायक उत्तरी जांगडे 
16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण विवाह संस्कार है - एन के चौबे 


 लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से,,,,,
कोसीर(सारंगढ़) :--- स्थानीय नगर के नवनिर्मित मंगल भवन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 42 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तम गनपत जांगड़े  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जाँगड़े , सरिता गोपाल, श्रीमती वैजंती लहरे डीडीसी,श्रीमती तुलसी विजय बसन्त, श्रीमती पिंकी शंकर चौहान बीडीसी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधि. राजस्व नंद कुमार चौबे कर रहे थे । महिला बाल विकास द्वारा विवाह से संबंधित गाजा - बाजा और आतिशबाजी की तैयारी कर रखी थी । जैसे ही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ , गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया  । साथ ही साथ आरती उतार , तिलक लगाते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचाया गया ।
विदित हो कि - मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सारंगढ़ मंगल भवन में महिला बाल विकास के द्वारा सारंगढ परियोजना क्षेत्र के 21 जोड़ें एवम कोसीर परियोजना क्षेत्र के 21 कुल 42 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न करवाया गया । विवाह संपन्न कराने के लिए आमंत्रित आचार्य गायत्री शक्तिपीठ से थे , जिनके द्वारा विधिवत यज्ञ वेदी तैयार की गई थी । उक्त हवन कुंड में 42 जोड़ें एक साथ फेरा के लिए बैठे हुए थे । अतिथियों के आगमन होने पर महिला बाल विकास अधिकारियों के द्वारा माननीय मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । इसी कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम सारंगढ़ का स्वागत भी महिला बाल विकास के अधिकारी द्वारा किया गया । इस दरमियान गायत्री शक्तिपीठ के आचार्यों के द्वारा पूरा विधि-विधान के साथ वैवाहिक संस्कार संपन्न कराया जा रहा था ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती उत्तर गनपत जाँगड़े विधायक सारंगढ़ द्वारा समस्त परिणय सूत्र में आबद्ध वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया । साथ ही साथ उन्होंने वर वधु को शासन की ओर से .जारी एक एक हजार रूपये का चेक आशीर्वाद के रूप में प्रदान की गई । विधायक श्रीमती जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि - सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक साथ पूरे प्रदेश में होने के कारण यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी हर जगह आशीर्वाद देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे इसलिए उनके द्वारा पूरे प्रदेश में ऑन लाइन वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया जा रहा है ।प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के कन्याओं के विवाह को प्राथमिकता क्रम में कराएंगी,आगे उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़े ही खुशी का दिन है बरमेकला में भी 42 जोड़ो का शादी सम्पन हुआ आज से सभी नवविवाहिता जोड़ों की नई जिंदगी की शुरुआत हो रही आप सब का जीवन सुखमय हो और जोड़ी जुग जुग तक सलामत रहे सभी को बहुत बहुत बधाई विशिष्ट अतिथि की आसंदी से अरुण मालाकार ने कहा कि - छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही साथ सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है , क्योंकि विवाह आज खर्चीला हो चुका है । जिसके चलते गरीब तबके के लोग अपने बच्चों का विवाह संपन्न नहीं करवा पाते । जिसके लिए प्रदेश के मुखिया ने सभी कन्याओं के विवाह के लिए ₹24000 का आवश्यक सामान और ₹1000 नगद देने के साथ कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जा रहा है । इस कड़ी में शनिवार को पूरे जिले में 397 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन् हो रहा है । वही सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा 42 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है । वर वधु के साथ उनके 10-10 रिश्तेदारों को विवाह में शामिल होने और उनके भोजन की प्रबंध की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा की गई है । इस विवाह समारोह में सम्मिलित वर वधु के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । 
इस दरमियान सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी रा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से नंद कुमार चौबे ने कहा कि - संस्कार हिंदू धर्म में 16 हैं । जिसमें सबसे महत्वपूर्ण संस्कार विवाह संस्कार ही है । वधु वर को अपना सर्वस्व सौपते हुए , दो परिवारों में सेतु का काम करती है । साथ ही साथ वधू अपनी समस्त आकांक्षा , लालसा का परित्याग कर दूसरे घर के आंगन की शोभा बन जाती है । वह घर उनके लिए मंदिर बन जाता है ,और उस मंदिर में वह गृहलक्ष्मी बनकर दोनों कुलों को सुशोभित करने वाली , सुरभित करने वाली ,  सुगंध बिखेरने वाली फूल बन जाती है । इस कन्या सामूहिक विवाह के अवसर पर वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाले वर-वधू को मैं उनके वैवाहिक जीवन के खुशहाली के लिए , समृद्धि के लिए ,उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना करता हूं । इस कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बबीता केडिया , रीना केडिया , पत्रकार साथी , नगर पालिका के मनोनीत सदस्य बब्लू बहिदार ,राजेश भारद्वाज, अमित भारद्वाज, शंकर चौहान के साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार इस सामूहिक विवाह के गवाह बने ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!