बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार,,,
बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार,,,
बेकिंग बगीचा:-- बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं इंजेक्शन रूम मैं कार्यरत स्टाफ नर्सों द्वारा मरीीजों से दुर्व्यवहार किया जाता है मरीजो द्वारा जूते चप्पल नही खोलने पर उल्टी सीधी बात बोली जाती है एक मरीज द्वारा पूछा गया कि यहाँ कहा लिखा हुआ है कि जूते चप्पल उतार कर आये तो उनके द्वारा बोला जाता है क्या आप अपने घरों मैं भी लिख कर रखते है कि जूते चप्पल उतार कर आये इस तरह के उल्टे सीधे जवाबो से सामना करना पड़ता है
अगर इसी तरह उनका व्यवहार रहा तो आने वाले हर मरीजो के साथ ही ऐसा ही वर्ताव करते होंगे
Comments
Post a Comment