ब्रेकिंग न्यूज कवर्धा:-- नौकरी देने के नाम पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना (राम्हेपुर) के चीफ केमिस्ट द्वारा 2.20लाख की ठगी,,

कवर्धा:- नौकरी देने के नाम पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना (राम्हेपुर)  के चीफ केमिस्ट द्वारा 2.20लाख की ठगी,,
जिला संवाददाता मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,,
कवर्धा:-- एक तरफ बेरोजगारी की मर से युवक दर बदर भटक रही है, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार देने के नाम पर लाखों की ठगी हो रहा है।
पूरी मामला कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना  का है।जहा चीफ केमिस्ट के पद पर बैठे बी एस पोस्पोशे द्वारा युवाओं को नौकरी का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर बैठे है। चीफ केमिस्ट द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया युवाओं को नहीं मिला, बीते दिनों का बाद जब युवाओं में चीफ केमिस्ट से  पुनः मिलने गया। मिली सूत्रों के मुताबिक  युवाओं को उनकी पैसा वापस देने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया गया था। परंतु आज तक उनको ना ही पैसा मिला है ,और नहीं ही  किसी को नौकरी मै रखा गया है ।यह मामला लेबर कोर्ट राजनांदगांव  में विचाराधीन है।
समस्त मामले कि जानकारी रामायण सिंह बैरागी द्वारा दिया गया,जो खुद ही इस मामले की सबूत है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!