पांच माह से बन्द बिजली को एल्डरमैन की पहल से महज 48 घण्टों मे बदला नया ट्रासफार्मर,,,,
जिला संवाददाता-मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,,
कवर्धा:--वनांचल क्षेत्र दुर्जनपुर ग्राम पंचायत के आश्रित गांव भरतपुर की 5 माह से बंद बिजली की समस्या को,न प बोड़ला के एल्डरमैन भरत सोनकर के पहल से खराब ट्रांसफार्मर को महज 48 घण्टो में बदलकर नया ट्रासफार्मर लगाया गया ,,,
आपको बता दे कि जिले में न प बोड़ला के एल्डरमैन श्री भरत सोनकर तेजतर्रार दबंग नेतृत्व के लिए जाने जाते है आज भरतपुर कि 5 माह से बंद बिजली की समस्या को दूर करके ये साबित भी कर दिया बता दे की आश्रित गांव बोड़ला मुख्यालय से 40 कि मी की दूरी पर है श्री सोनकर की पहल से एक बार फिर गांव रोशनी से जगमगाने लगी ,,इसके लिए ग्राम के पूर्व सरपंच एवम ग्राम वासियो द्वारा श्री सोनकर का आभार व्यक्त किया ।।
Comments
Post a Comment