इमरजेंसी मास्टर मेडिसिन पीजी डीग्री छ.प्रां. अ.यु.मं.सलाहकार डॉ. विकास गर्ग को मिलने पर युवा मंच के संरक्षक एवं जिला अध्यक्ष ने दी बधाई,,
इमरजेंसी मास्टर मेडिसिन पीजी डीग्री छ.प्रां. अ.यु.मं.सलाहकार डॉ. विकास गर्ग को मिलने पर युवा मंच के संरक्षक एवं जिला अध्यक्ष ने दी बधाई,,
जिला संवाददाता हरि जायसवाल की रिपोर्ट
जशपुर:--इमरजेंसी मास्टर मेडिसिन पीजी डीग्री छ.प्रां. अ.यु.मं.सलाहकार डॉ. विकास गर्ग को मिलने पर युवा मंच के संरक्षक अनिल अग्रवाल एवं मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने मंच का एवं शहर का नाम रोशन करने के लिए मंच के सदस्य विशेष आमंत्रित सलाहकार सदस्य डॉक्टर विकास गर्ग को उनके निवास पहुंच कर पुष्प गुच्छ एवं भेंट देकर किया सम्मानित दी बधाई एवं शुभकामनाएं और संरक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति जिसे इलाज की जरूरत है उसकी मदद करना डां. का पहला कर्तव्य है हमारा पहला ध्येय बीमारी से संक्रमित पीड़ित व्यक्ति की इलाज कर उसे बीमारी मुक्त करना है उन्होंने विकास अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना की साथ में चिकित्सा के क्षेत्र में उनका नाम रोशन हो इसका आशीर्वाद दिया जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने डां. विकास अग्रवाल की मेहनत की सराहना की और कहा कि आपको देखकर युवा पीढ़ी को डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिलेगी जिससे हमारे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति के इलाज में मदद मिलेगी
Comments
Post a Comment