चन्द्रपुर विधायक के प्रयासों से कलमा एवं साराडीह बैराज की मुआवजा राशि किसानों को वितरित,साथ ही पुर्व विधायक जूदेव को भी दिलवाया मुआवजा,,
चन्द्रपुर विधायक के प्रयासों से कलमा एवं साराडीह बैराज की मुआवजा राशि किसानों को वितरित,पुर्व विधायक जूदेव जी का भी नाम सामिल मुआवजा पाने वालो में,,
डभरा :--- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कलमा बैराज व साराडीह बैराज में जिन किसानों का जमीन प्रभावित हुआ था। उन किसानों की मुआवजा राशि को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक रामकुमार यादव ने अपने प्रयासों से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में उन्होंने किसानों के मुआवजा राशि को वितरण कराया है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसी विधायक रामकुमार यादव जो गरीबों आमजनताओ व किसानों के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले है । जिन्होंने विधायक बनने के पूर्व में कई बार कलमा बैराज व साराडीह बैराज के किसानों के हक व मुआवजा राशि दिलाने आंदोलन धरना कर चुके है। अब चन्द्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव है जो इंसानियत व समाज का एक परिचायक है।इन्होने पुर्व विधायक यूद्धवीर सिह जूदेव जी को भी 23 लाख रुपये का मुआवजा मिला है ,,,जो इन्हे भाजपा सरकार के समय नही मिला था ,,उसे कांग्रेस सरकार आते ही मिल गया,,
जिन्होंने बिना स्वार्थ के आम जनताओ के हक के लिये पूर्व में बिना राजनीति में रहे बैराज की मुआवजा के लिये अनेक आंदोलन किये थे। किसानों के लिये हमेशा आवाज उठाया। और गरीब किसानों के प्रति अधिकारों को दिलाने के उद्देश्य से राजनीति की पथ प्रदर्शक पर चलना प्रारंभ कर दिये हैं। चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विधानसभा में आम गरीब जनता व किसानों के हक को दिलाने के लिये तत्तपर रहते है। किसानों के हक साथ उन्होंने युवाओं के लिये भी आवाज उठाया है।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में विधायक रामकुमार यादव ने कलमा व साराडीह बैराज के मुआवजा राशि को जो अभी तक के स्थिति वितरण किये है। जिनमे साराडीह बैराज प्रभावित गांव की राशि साराडीह में 125 किसानों को 15 करोड़ 73 लाख रुपये, सकराली में 108 किसानों को 10 करोड़ 43 लाख 37 हजार रूपये, नवापारा( ड)में 89 किसानों को 19 करोड़ 53 लाख 46 हजार रूपये, बसंतपुर में 10 किसानों को 38लाख 99 हजार 910 रुपये,सिरिया गढ़ में 23 किसानों को 19 लाख 64 हजार 167 रुपये, मांजरकूद में 14 किसानों को 16 लाख 14 हजार 467 रुपये जहाँ उक्त बैराज में अभी तक मुआवजा राशि किसानों मिला चुका है। कलमा बैराज अंतर्गत प्रभावित गांव की राशि नगर पंचायत चंद्रपुर में 269 किसानों को 135 करोड़ रुपये, कलमा में 33 किसानों को 63 लाख 43 हजार रुपये, महादेव पाली में 91 किसानों को 2 करोड़ 79 लाख रुपये, कांशीडीह में किसानों को 2 लाख 8 हजार रुपये,बिलाईगढ़( चंदेली) मे 33 किसानों को 7 करोड़ 73लाख रुपये जिसमे कुल 371 किसानों को 146 करोड़ 1 लाख रुपये मुआवजा राशि वितरण हो चुका है।उक्त जानकारी रामेश्वर माली विधायक प्रतिनिधि द्वारा दी गई है
Comments
Post a Comment