जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास खबर,,,

जंगलों में लग रही भीषण आग, वन विभाग आग से  बेखबर,,,
जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास खबर,,,
कवर्धा :----जिले के जंगलों में लगी भीषण आग एक बार फिर वन विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है आये दिन बोड़ला विकासखण्ड अन्तर्गत बंजारी सर्किल में लगी भीषण आग से  अत्यधिक मूल्यवान लकड़ियों के पौधे जलकर खाक हो रहे है,, मूल्यवान लकड़ियों में साल,सागौन की लकड़ी आग लपटों में झुलस कर जल रही है छोटे-छोटे पौधे नष्ट हो रहे है वन मंत्री मोहम्मद अकबर के विधानसभा क्षेत्र के जंगलों के हाल ऐसा बेहाल है कि जंगलों मे धू-धू कर जल रही पौधों पर  उनका कोई ध्यान नही जा रहा है वही आग लगी जगह से मात्र 10 कदम दूरी पर बिट गार्ड का निवास स्थान है पायनियर संवाददाता ने कॉल कर जानकारी भी दी लेकिन बिट गार्ड आग तक बुझाने को नही आये इधर बंजारी सर्किल के डिप्टी रेंजर खुटयाले लॉक डाउन का हवाला देकर अपने सर्किल में घूमने तक नही आ रहे है बता दे कि अगर जलती आगो को अगर काबू नही किया तो पूरा जंगल जलकर खाक तो होगा ही पास के गांव में निवास कर रहे  लोगो की जिंदगी भी खतरे में आ जायेगी। लेकिन अधिकरियों को न तो जंगलों की चिंता है न ही जंगलों के गांवों में रह रहे लोगो की चिंता है ऐसे स्थिति में आखिर जंगल के रखवाले ही जंगल की आग को नही बुझाएंगे तो कौन आग की लपटों को बुझाने का काम करेगी इस पर सवाल खड़े हो रहे है वही विभाग की टीम आये दिन अपने कार्यो की प्रशंसा में लगी हुई है लेकिन जमीनी हालात कुछ अलग हैं जंगल मे लगी आगो से वन विभाग अनजान बना हुआ । ऐसे लापरवाह बिट गार्ड और डिप्टी रेंजर पर तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!