बलौदा बाजार जिला के . रवान में लगा कोरोना जांच शिविर,,,
बलौदा बाजार जिला के . रवान में लगा कोरोना जांच शिविर,,,
बलौदा बाजार:-- जिला मुख्यालय के चंद कदमों की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रवान के पंचायत भवन में कोरोना जांच शिविर लगाया गया जिसमें 79 लोगों का चेकअप किया गया 21 लोग पाजिटीव पाए गए 58 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई रवान में कोरोना का कहर लगातार जारी है कोरोना से 1 सप्ताह में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुका है परंतु जनता की जन जागरूकता नहीं के बराबर होने के कारण जांच शिविर में लोग आने के लिए कतरा रहे हैं लगातार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियो द्वारा सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन स्थानीय कोतवाल द्वारा व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया जा रहा है कि आप को रोना टेस्ट करवाएं भय का वातावरण यहां बन चुका है जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है आज जांच शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के द्वारा लगाया गया उसमें भी लोग जांच कराने कतराते रहे शासन प्रशासन को निश्चित तौर पर इस ओर ध्यान देकर प्रशासनिक तरीके से लोगों को जांच करवाना होगा जांच शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के डॉक्टर मनोज चौहान लैब टेक्नीशियन हेड, राजेश यदु ड्रेसर
सरपंच विजय वर्मा उपसरपंच रोहित वर्मा पंच रविशंकर वर्मा सचिव थानेश्वर साहू भृत्य राकेश यादव उपस्थित थे
Comments
Post a Comment