प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में महा रक्तदान शिविर डभरा मे आयोजित,,,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में महा रक्तदान शिविर डभरा मे आयोजित,,,
डभरा:---प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 29 मई 2021 को महा रक्तदान शिविर डभरा मे आयोजन भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रखा गया था ,,जिसका की उद्घाटन कृष्णकांत चंद्रा (भाजपा जिला अध्यक्ष) श्री रूप सिंह चंद्रा (पूर्व मंडल अध्यक्ष डभरा) श्री घासीराम अग्रवाल (मंडल अध्यक्ष डभरा) नेतराम चंद्रा (जिला कार्यकारिणी सदस्य) आलोक पटेल (जिला महामंत्री भा.ज.यु.मो.) हेमंत पटेल ,पूरन सरल ,दिनेश बरेठ, कवि वर्मा, रवि गुप्ता, हरी चंद्रा, हितेश चंद्रा, और पांचों मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष -
धर्मेंद्र चंद्रा (भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष डभरा)
मनीष महंत(भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष कोटमी)
बादल सिंह (भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष अड़भार)
और समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता चंद्रपुर विधानसभा
के द्वारा किया गया उसके बाद लगभग 40 से 50 व्यक्तियों ने आकर शिविर में अपना योगदान दिया |
Comments
Post a Comment