नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफतार,,,,
नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफतार,,,,
हत्या करने में प्रयुक्त डंण्डा व लोढ़ा बरामद ,,,
डभरा द्वारा 04 घण्टे मे गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ,,,
डभरा:---जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा थाना मे प्रार्थी घसियाराम बघेल पिता मयाराम बघेल उम्र 61 वर्ष साकिन ठनगन थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्रीमती घसनीन सतनामी उर्फ खुरघटहीन पति स्व . सौंधाराम सतनामी उम्र 70 वर्ष जो अपने बेटी नाती जगन्नाथ प्रसाद के साथ ठनगन में रहती थी वह वृद्धा पेंशन पाती थी ,,
दिनांक 28.05.2021 को रात्रि करीबन 11:00 बजे जगन्नाथ प्रसाद घर आकर अपनी नानी घासनीन को घरेलु विवाद को लेकर उसे बांस के डंडा से प्राण घातक हमला कर उसके दाया एवं बांया पैर तथा लोढा से उसके बाये आंख के पास व गाल मे मारकर गंभीर चोट पहुचाने से मृत्यु हुआ है , कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 222/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,,
विवेचना के दौरान आरोपी जगन्नाथ सतनामी को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के बारे में बारिकी से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन मे अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 28.05.2021 की रात्रि करीबन 11:00 बजे नानी घसनीन बाई से पैसा मांगने पर नहीं देने से गाली गलौच कर रहा था ।
तभी पड़ोसियो के शिकायत पर डायल 112 की पुलिस आकर मुझे समझाकर चले गये फिर मैने गुस्से मे अपनी नानी को तुम्हारी वजह से पुलिस वाले आकर मुझे डॉट रहे थे कहते हुये बांस के डंडा से पैरो एवं पीठ मे अंधाधुन मारने लगा तभी नानी ने गाली गलौच करने लगी तब मैने उग्र होकर नानी को जान सहित मारने के नियत से घर में रखे पत्थर के लोढा से बॉये आंख के चेहरे मे 02-03 बार मारा जिससे उसके दोनो पैरो एवं चेहरा से खून निकलने लगा । मेरे द्वारा डण्डा एवं लोढा से नानी घसनीन बाई को मारकर गंभीर चोट पहुचाने से शाम तक खत्म हो गई थी ।
मैने जिस डण्डा एवं लोढ़ा से नानी को मारकर हत्या किया किया हूँ । उसे अपने कमरे में खाट नीचे छुपाकर रखा हूँ । आरोपी द्वारा पेश करने से घटना कारित करने में प्रयुक्त डण्डा एवं लोढ़ा को जप्त किया गया है । आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं धारा सदर का साक्ष्य पाये जाने से आरोपी जगन्नाथ पिता चैतुराम सतनामी उम्र 33 वर्ष साकिन ठनगन थाना डभरा को दिनांक 30.05.2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा जिले उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे प्रकरण का मुख्य आरोपी को अपराध कायमी के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन , उनि . बी.एन. बनाफर , सउनि एस.एन. मिश्रा , आर . भुनेश्वर गर्ग , वेश कुमार जाटवर , लक्ष्मीकांत लहरे , रतन विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment