चोरी के दो आरोपी चोरी किये गये 05 एचपी मोटर पम्प व LG फ्रिज के साथ गिरफ्तार ,,, थाना डभरा पुलिस कस रही चोरो पर शिकंजा ,,,

चोरी के दो आरोपी चोरी किये गये 05 एचपी मोटर पम्प व LG फ्रिज के साथ गिरफ्तार ,,,

 थाना डभरा पुलिस कस रही चोरो पर शिकंजा ,,,
चोरी के बढ़ते मामलो को देख वरिष्ट अधिकरीयो के दिशानिर्देश पर हुई कार्यवाही,,,
 .आरोपीगण से 05 एचपी मोटर पम्प व LG फ्रिज बरामद,,

डभरा:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उच्चाधिकारियों  के कुशल मार्गदर्शन पर थाना डमरा के ग्राम सकराली में पम्प चोरी व ग्राम उपनी में फिज चोरी के मामले में प्रार्थी इस्था लाल मरार निवासी सकराली के खेत के पास नाला से CRI कम्पनी का 05 HP मोटर कीमती 15000 रूपये एवं ग्राम उपनी  के सेठियार माली के दुकान ठेला से LG कम्पनी का फ्रिज कीमती 12000 हजार रूपये की रिपोर्ट याना डभरा में अपराध क्रमांक 260/2021 धारा 379,34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 261/2021 धारा 461 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में चोरी के बढ़ते मामले की गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी  डभरा डी० आर० टण्डन के  द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यावाही करते हुये दिनांक 29.06.2021 को आरोपी दिनेश यादव पिता अजित राम यादव उम 19 वर्ष , रोशन सारथी पिता बाबुलाल सारथी उस 19 वर्ष दोनो निवासी नाम चारभाठा . सकराली थाना द्वारा जिला जांजगीर चाम्पा को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनेश यादव रोशन सारथी दोनो मिलकर दिनांक 28.06,2021 के दरम्यानी रात स्थलाल गरार के खेत पास नाला से मोटर पम्प 05 एचपी को चोरी करना तथा आरोपी दिनेश यादव एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर दिनांक 18.06.2021 के दरम्यानी रात शाम उपनी के सेठियार माली ठेला से 1 LG कम्पनी का फ्रिज चोरी करना स्वीकार किये व घर में छुपाकर रखना बताये मेमोरण्डम कथनानुसार आरोपीगण से 05 एचपी मोटर पम्प LG कम्पनी को बरामद किया गया है ।
उक्त आरोपीगण दवारा अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड हेतु मान न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डी 0 आर 0 टन , उपनिरी 0 गोपाल सतपथी , उप निरी 0 वी 0 एन 0 बनाफर , सनि एसएगी मिला आर 0 दिपेन्द्र मधुकर , स्याम कुमार प्रांत मार्शल कुरै , वेष कुमार जाटवर , सुरेश कुमार लघेल का महत्वपुर्ण योगदान रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!