भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर के ब्लॉक पामगड़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा ,,
भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर के ब्लॉक पामगड़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा ,,
विशेष संवाददाता:-- धनाऊराम आदित्य की कलम से,,,
जांजगीर चांपा :--- भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर के ब्लॉक पामगड़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया छत्तीसगढ़ नर्सिंग छात्रों की मांग को ले कर नर्सिंग की ऑफलाइन परीक्षा तत्काल निरस्त करें जब पढ़ाई ही ऑनलाइन हुवा है तो पेपर भी ऑनलाइन होना चाहिए जैसा पढ़ाई वैसा एग्जाम लिया जाए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 12 अप्रैल 2021 की स्थगित परीक्षा को पूर्ण 6 जुलाई 2021 ऑफलाइन किया है इसमें नर्सिंग छात्राओं में मानसिक डिप्रेशन उत्पन्न हो गई है बहुत से छात्र-छात्राएं अन्य प्राप्त हैै,,, पढ़ाई करने आए हैं जो कोरोना संक्रमण के वजह से अपने अपने स्थाई निवास में रह रहे हैं अचानक कुलपति महोदय द्वारा समय सारणी जारी किया गया है जिसमें मात्रा 15 दिवस का समय दिया है और परीक्षा प्रतिदिन होने हैं जिसके लिए छात्र-छात्राएं तैयार नहीं है समस्त नर्सिंग छात्राओं की निम्नलिखित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके हित में उचित निर्णय लिया जाए कोरोना संक्रमण फैलने की खतरा 2 सप्ताह के भीतर सभी विषयों की तैयारी करना संभव नहीं जिस समय छात्र-छात्राएं परीक्षा को तैयार थे उस वक्त ऑफलाइन परीक्षा कराना था अन्यथा अगले परीक्षा की तारीख उसी दिन जारी किया जाना था और ऑनलाइन ऑफलाइन का माध्यम बनाना था या तो अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ में भी जनरल प्रमोशन दे या ऑफलाइन परीक्षा अनिवार्य है प्रत्येक छात्र छात्राओं को 60% प्रतिशत अंक के साथ पास किया जाए ऑनलाइन पेपर लिया जाए व प्रत्येक छात्र छात्राओं को 20 अंक बोनस दिया जाए अभी जो समय सारणी जारी की गई है वह लगातार परीक्षा है एक भी दिन का अंतराल नहीं दिया गया है छात्र-छात्राएं काफी निराश एवं चिंता में है ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से भीम रेजीमेंट प्रदेश सलाहकार राजकुमार दिनकर, बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष सत्येंद्र बंजारे,जिलाध्यक्ष जांजगीर सुमित आदित्य,जिला मिडिया प्रभारी जांजगीर सुरेन्द्र रत्नाकर, अकलतरा ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर ओग्रे, अकलतरा ब्लॉक उपाध्यक्ष धीरेंद्र बघेल, नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय मनहर, नवागढ़ ब्लॉक मंत्री लकेशवर प्रसाद, नवागढ़ ब्लाक कोषध्य्छ संजय सूर्यवंशी,नवागढ़ ब्लॉक प्रवक्ता सूरज बंजारे, ग्राम अध्यक्ष भैंसमुडी प्रीतम सूर्यवंशी,ग्राम उपाध्यक्ष मिसदा आइजक न्यूटन,ग्राम उपाध्यक्ष कोटिया प्रवीण कुमार,ग्राम सचिव कोटिया राम गोपाल, ग्राम संयोजक कोटिया सूर्या सांडेय भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर अन्य सहित उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment