10 सूत्रीय मांग को लेकर 20जुलाई को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हजारों की संख्या में भीम रेजीमेंट जांजगीर टीम शामिल आरंग से रायपुर रैली कर ज्ञापन सौंपा गया मांग पूरा नहीं पर जांजगीर जिला में भी पूर्ण रूप से उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन करने बाध्य होगी कांग्रेस सरकार के खिलाफ,,,
10 सूत्रीय मांग को लेकर 20जुलाई को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हजारों की संख्या में भीम रेजीमेंट जांजगीर टीम शामिल आरंग से रायपुर रैली कर ज्ञापन सौंपा गया मांग पूरा नहीं पर जांजगीर जिला में भी पूर्ण रूप से उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन करने बाध्य होगी कांग्रेस सरकार के खिलाफ,,,
विशेष संवाददाता:-- धनाऊराम आदित्य की कलम से,,,
डभरा:--- भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में 20 जुलाई को हजारों के संख्या में जिला इकाई जांजगीर टीम उपस्थित रहे कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के मुर्दाबाद के नारों के साथ आरंग से रायपुर रैली कर मुख्यमंत्री के नाम बहुसंख्यक समाज के 10 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन ज्ञात हो कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व बचत को बेरोजगारी भत्ता। अनुसूचित जाति की 16 प्रतिशत आरक्षण बहाली अन्य पिछड़ा वर्ग की 27 प्रतिशत आरक्षण 14580 शिक्षकों की नियुक्ति व समस्त विभागो की रिक्त पदों की भर्ती आरक्षित वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण पुलिसकर्मियों की 16 सूत्रीय मांग अनियमित कर्मचारियों का साविलियन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आरक्षण नीति नर्सिंग परीक्षा व शिक्षा विभाग की समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन कराएं पुनः बहाली को मुख्य मुद्दा बना कर बहुसंख्यक समाज के समक्ष आई जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनी उसके बाद से बहुसंख्यक समाज आज तक उक्त मांगो के लिए उपेक्षित है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रताड़ित है आज महंगाई चरम पर है प्रदेश में पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार की संख्या बढ़ी है व महिला उत्पीडन में भी वृद्धि हुई है जो चिंतनीय है जांजगीर जिला में भी पूर्ण रूप से उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन करने बाध्य होगी और चेतावनी दिया है की उक्त मांगो को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में अर्थात 2023 के चुनाव में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ अपनी जवाब कांग्रेस सरकार को अच्छे से देगी इस रैली कार्यक्रम में जांजगीर जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे मुख्य रूप से जांजगीर जिला अध्यक्ष सुमित आदित्य एवं प्रशांत रात्रे संभाग अध्यक्ष विजेंद्र पाल शतरंज जिला प्रभारी जयवीर रात्रे मीडिया प्रभारी सुरेंद्र रत्नाकर संभाग महासचिव तोरेस लहरे घनश्याम टंडन नेतराम अंचल पुष्पेंद्र जांगड़े श्याम बौद्ध विजय खूंटे कुंवर ओग्रे तरुण भारद्वाज धीरेंद्र बघेल धनंजय मनहर सूरज बंजारे संजय मनहर लकेशवर प्रसाद संजय सूर्यवंशी भूषण बर्मन आइजल न्यूटन राहुल खूंटे देव आशीष कुर्रे महेंद्र निराला प्रीतम सूर्यवंशी तनौद तरुण महिपाल छोटे लाला साहू मनीष आदिले प्रदीप दिवाकर राजपाल प्रवीण जागेश्वर अश्विनी सूर्या सांडेय राहुल दिवाकर जय प्रकाश सोनू असलम राम गोपाल भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर टीम सहित उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment