कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-- जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष ने लगाए कांग्रेस सरकार पर आराेप - गौतम अडानी व भूपेश बघेल की मिलीभगत और घोटाले पर भाजपा मौन - सुनील केशरवानी

कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-- जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष ने लगाए कांग्रेस सरकार पर  आराेप - गौतम अडानी व भूपेश बघेल की मिलीभगत और घोटाले  पर भाजपा मौन - सुनील केशरवानी


कवर्धा( मनोज बंजारे):--- कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को बेचने का किया सौदा
।वन एवं वन्यप्राणीयो को सीधा नुकसान,। छत्तीसगढ़ में "ABCD" डील जारी, "अडानी भूपेश कोयला डीज़ल"।
  जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम  जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन. ।



 -  लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र में ABCD (अडाणी ,भूपेश ,कोयला ,डीजल ) घोटाला को लेकर ED और CBI जांच की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा  राज्यपाल अनुसुईया उइके जी के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया ,जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा  कि कोविड की वजह से हजारों लोगो ने अपना आश्रय खोया ,किसी ने रोजगार खोया कई बच्चे अनाथ हो गए ,व्यपारियो का धंधा चौपट हो गया ,गरीबो को काम नही मिल रहा है  अभी भी हॉस्पिटलो का हाल बुरा है ,प्राइवेट हॉस्पिटलों में लोग लुटे गए है इस पर राहत देने के लिए कोई योजना नही है लेकिन राहुल गांधी की कांग्रेस भूपेश सरकार की काली डील जारी  है अडानी को छत्तीसगढ़ के बेचने का सौदा हो गया । लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र के जमीनों को रातों रात अडाणी को कोयला खनन के लिए दे दिया गया । हजारों पेड़ कटेंगे हजारों जीव जंतुवो का घर उजड़ेगा वहां हाथियों के लिए आरक्षित घर पर अब अडाणी का कब्जा हो जाएगा ।अडाणी के  साथ आखिर क्यों इतनी दिलेरी दिखा रही है सरकार।  इस डील में सरकार के मंत्रियों को अडानी द्वारा कितना हिस्सा दिया जा रहा है ?ये गम्भीर विषय है साथ मे बीजेपी भी इस मामले में चुप्पी साधी हुई है । 
शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ने कहा कि जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी वचन दिये है कि हमारी सरकार बनते ही इस अडानी को बाहर करके जुर्माना के तौर पर सभी छत्तीसगढ़ियों के खाते में  ₹1,00,000 एकमुश्त जमा कराने का आदेश देंगे और छत्तीसगढ़ को अडाणीगढ़ से बचाने के लिए सड़क से सदन और न्यायालय की लड़ाई लड़ी जावेगी टिंकू जैन, गणेश पात्रे, आशीष ठाकुर,दिलीप सोनी, आफताब खान, खिलेश कांत, ओमकार यादव,अयान सिद्दीकी, विक्रांत मानिकपुरी, धर्मेंद्र कौशल, धर्मेंद्र कश्यप सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!