विवेक पाटले के सरिया थाना संभालते ही अवैध धंधे बाजों के बीच मचा हड़कंप,,
विवेक पाटले के सरिया थाना संभालते ही अवैध धंधे बाजों के बीच मचा हड़कंप,,
बागी पत्रकार की कलम से,,,
रायगढ:--- विवेक पाटले ने सरिया थाने का प्रभार संभाल लिया है, मंगलवार को उनके थाना आते ही क्षेत्र के अपराधियों और अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गई है ,, वहीं विवेक पाटले ने प्रभार गृहण करने के बाद पूरे क्षेत्र का दौरा किया, उन्होंने गांजा और कफ सिरप तस्करी के लिहाज से संवेदनशील कंचनपुर चेक पोस्ट सहित बोरीदा एवंं नवापारा चेकपोस्ट का जायजा लिया और थाने की टीम को पूरी तरह से मुस्तैद होकर कार्य करने का निर्देश दिया,,,
नये थाना प्रभारी विवेक पाटले ने रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों चक्रधर नगर, तमनार, धर्मजयगढ़ एवं छाल में प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य किया है, चक्रधर नगर थाने में प्रभारी के रूप में रहते हुए विवेक पाटले ने ओड़िशा के पूर्व विधायक को मां-बेटी के बहुचर्चित हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था , विभिन्न थानों में रहते हुए ये अपराधियों के दिलों में कानून का खौफ बनाए रखें हैं ऐसे में अब सरिया थाना का प्रभार गृहण करने पर क्षेत्र के लोगों की ऐसी उम्मीद है कि पूरे सरिया थाना क्षेत्र के सभी अवैध धंधों पर अंकुश लगेगा और अपराधियों के दिलों में कानून का खौफ बरकरार रहेगा,,
Comments
Post a Comment