कवर्धा( बिग ब्रेकिंग):-- नगर पंचायत बोडला के सी एम ओ अश्वनी शर्मा के ऊपर झूठी शिकायत और पैसा लेकर कार्य करने की शिकायत लेकर आवेदक पहुंचा थाना, सीएमओ पर एफआईआर की मांग

कवर्धा( बिग ब्रेकिंग):-- नगर पंचायत बोडला के  सी एम ओ अश्वनी शर्मा  के ऊपर झूठी शिकायत और पैसा लेकर कार्य करने की शिकायत लेकर आवेदक पहुंचा थाना, सीएमओ पर एफआईआर की मांग 

कवर्धा( मनोज बंजारे):----बोड़ला - नगर पंचायत सी एम ओ अश्वनी शर्मा द्वारा काम रुकवाने के एवज में पैसे लिया गया जब उसे पूरा पैसा नही मिला तो उसने थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराकर एफ आई आर कराने की मांग की है इस विषय को लेकर सी एम ओ के खिलाफ शिकायत और एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आवेदन नगरवासी उमाशंकर केशरवानी द्वारा दिया गया है । 
       उमाशंकर केशरवानी ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे द्वारा हमारे जमीन पर निर्माण कार्य रामकली मानिकपुरी, दानीदास  मानिकपुरी, उमादेवी मानिकपुरी के द्वारा किया जा रहा है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है । इस विषय को लेकर कार्य को रुकवाने के लिए मैंने नगर पंचायत सी एम ओ को आवेदन दिया था ।तब सी एम ओ ने कार्य रुकवाने के लिए मुझसे पैसे की मांग किया गया मजबूरीवश मुझे पैसे देने पड़े तब कुछ दिन कार्य रोका ।उसके बाद पुनः पैसे की मांग किया गया तब मैंने पैसे न दे पाने की मजबूरी बताई । सी एम ओ ने उक्त व्यक्तियो से सेटिंग करके पुनः रुके हुए कार्य को चालू करा दिया गया ।इस विषय को लेकर मैंने सी एम ओ से जानना चाहा कि किस नियम के तहत आपने विवादित क्षेत्र में कार्य करने का आदेश दिया इसे मुझे लिखित में मेरे आवेदन का जवाब चाहिए । जबकि नगरीय निकाय में कोई भूमि विवादित हो न्यायालय में प्रकरण दर्ज हो तो उस पर नगर पंचायत द्वारा भवन अनुज्ञा पत्र नही दिया जा सकता ।मैंने इस विषय पर बात की तब आवेश में आकर उन्होहने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर एफ आई आर दर्ज कराने की धमकी दिया गया और झूठी शिकायत और एफ आई आर के करने के  लिए आवेदन दिया गया । मैंने भी लिखित शिकायत और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है  ।

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!