ग्राम रेड़ा में 17 लाख केसी0सी0रोड व पुलिया निर्माण के लिए सारंगढ़ विधायक उत्तरी ने किया भूमिपूजन,,
ग्राम रेड़ा में 17 लाख के
सी0सी0रोड व पुलिया निर्माण के लिए सारंगढ़ विधायक उत्तरी ने किया भूमिपूजन
कार्यक्रम में सरपंच सहित सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा
(लक्ष्मी नारायण लहरे)
कोसीर:--छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज ग्राम पंचायत रेड़ा में डी0एम0एफ0 मद से स्वीकृत 9 लाख के सी0सी0रोड निर्माण एवम 8 लाख के पुलिया निर्माण का भूमिपूजन कर सौगात दी है इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक,अजय बंजारे ,जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी शंकर चौहान ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,सरपंच श्रीमती अनिता घनश्याम साहू ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश अजय ,रोहित महिलाने पूर्व जनपद सदस्य सुधा वारे,भूपेंद्र ठाकुर ,कन्हैया गिरी गोस्वामी,जितेंद्र पुराइन,
गरिमामयी उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर भूमिपूजन किये उसके बाद विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्रामवासियों को बधाई दी इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के रीति नीति व विधायक उत्तरी जांगड़े के कार्यशैली से प्रभावित होकर सरपंच श्रीमती अनिता घनश्याम साहू ,
जनप्रतिनिधि अजय यादव ग्राम हरदी,सुरेश चौर्गे कुर्राहा,महेंद्र वर्मा रेड़ा,ओगास लाल चन्द्रा,बिसाहू पंकज,मुरली वर्मा,मेघराज वर्मा,उदित साहू,टीका राम मनहर,एवम युवा बंसी बरेठ,मोंटी यादव, ओम साहू छवि यादव, प्रकाश भारद्वाज, राम यादव,राकेश पंकज,संजू भारती,राजेश पंकज,देवनारायण पंकज,धजा राम पंकज,अजय भारद्वाज,प्रकाश भारद्वाज, चिदानंद गिरी,दालेंद्र चंद्रा,संदीप पंकज,बहादुर साहू,उदित साहू, विनय खुटे,शब्देश पंकज सुनील पंकज व अन्य ने युवा कांग्रेस का दामन थामा सभी को अतिथियों ने कांग्रेस का गमछा भेंट किये और अभिनंदन किये ।
Comments
Post a Comment