प्रथम पुण्य तिथि पर आज 29 सितम्बर को सरपंच रामदुलार लहरे को दी जायेगी श्रद्धांजलि ,

प्रथम पुण्य तिथि पर आज 29 सितम्बर को  सरपंच रामदुलार लहरे को दी जायेगी श्रद्धांजलि ,,
(लक्ष्मी नारायण लहरे) 
कोसीर:--- कोसीर मुख्यालय के  ग्राम भांठागांव सरपंच रामदुलार लहरे भांठागांव के दूसरी बार पँचायत चुनाव के सरपंच चुने गए थे । कोरोना काल के समय कोरोना संक्रमित से महज अपने 09 माह के ही कार्य काल के बाद 29 सितम्बर 2020 को निधन हो गया था । 
 उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी थी जब गाँव के युवा सरपंच रामदुलार लहरे की एकाएक मौत हो गई और चन्द लम्हो में सरपंच कोरोना से जंग हार गए थें सरल मृदुभाषी रामदुलार लहरे के अचानक मौत से कोसीर व भांठागांव स्तब्द्ध हो गया था ।

एक हस्ते खेलते परिवार को झकझोर कर रख दिया था परिवार के प्रमुख की अकास्मिक निधन से पूरे परिवार और गाँव मे शोक की लहर थी राम दुलार लहरे का जन्म 2 मार्च 1976 को हुआ था वे 44 वर्ष की अल्प आयु में  भरा पूरा परिवार को  रोते बिखलते छोड़ गए थे  ग्राम भाठागांव पिछले पंचवर्षीय में नए पंचायत के रूप में अस्त्तिव में आया था और वे 2020 में दूसरे नम्बर के युवा सरपंच चुने गए थे ।कम उम्र में ही इस कोरोना काल में कोरोना का शिकार हो गए ।उनकी सरपंच बनने की इक्छा तो पूर्ण हो गई पर कोरोना काल की वजह से अपनी बहुत सारे सपने छोड़ चले गए ।यह पल उनके परिवार के लिए बहुत ही दुखद का पल रहा ।
आज 29 सितम्बर 2021 को उनके गृह निवास में उनकी प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन रखा गया है और उनकी इस प्रथम पुण्यतिथि पर गांव में सामाजिक भोज का आयोजन कार्यक्रम रखा गया है वहीं उनके परिवार के मुखिया का एकाएक जाना आज भी उन्हें दुखित कर जाता है ।उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!