चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा हृदय सम्राट माने जाने वाले पुर्व विधायक युद्धवीर सिह जूदेव के निधन पर शोक सभा आयोजित ,,
चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा हृदय सम्राट माने जाने वाले पुर्व विधायक युद्धवीर सिह जूदेव के निधन पर शोक सभा आयोजित ,,
डभरा (चन्द्रपुर):-- जशपुर नगर के शान, छत्तीसगढ़ भाजपा पार्टी के शान व हिन्दुओं के अभिमान माने जाने वाले युवा नेता व चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक युद्धवीर सिह जूदेव के निधन पर डभरा के अटल चौक मे शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा कॊ नम आंखॊ से श्रद्धांजलि दी गयी ,,,
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व हिंदू तिलक माने जाने वाले युद्धवीर सिंह जूदेव जी का इलाज के दौरान निधन,,,
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले परिवार के छोटे बेटे व चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव जी का इलाज के दौरान बेंगलुरु में दुखद निधन हो गया है ,जिससे पुरे छत्तीसगढ़ मे शोक की लहर छाई हुई है, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की आखों मे आशू छलक रहे है अपने प्रिय नेता की खोने का गम छाया हुआ है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने से उन्हें इलाज हेतु बेंगलुरु हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था जहां आज सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली, आज सोशल मीडिया और फेसबुक में पूरी तरह से लोग माननीय पुर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों की आंखें नम है दुख व शोक मे डुबे है ,,
चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अटल चौक मे युद्धवीर सिह जुदेव कॊ दो मीनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया ,,,
Comments
Post a Comment