पुलिस ने दिखाई मानवता,,डभरा थाने मे पदस्थ एस० आई० गोपाल सतपथी लौटाया नोटो से भरा पर्स,,,
पुलिस ने दिखाई मानवता,,डभरा थाने मे पदस्थ एस० आई० गोपाल सतपथी लौटाया नोटो से भरा पर्स,,,
अपने अलग अंदाज की कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं ये डभरा में ये पुलिस अधिकारी,,,
डभरा:--जांजगीर जिले के डभरा थाना में पदस्थ एस ०आई० गोपाल सतपथी ने लौटाया नोटो से भरा पर्स,,,
घटना कुछ इस प्रकार है डभरा थाना में पदस्थ एस०आई० गोपाल सतपथी को ट्यूटी के दौरान नए बस स्टैंड के पास एक लावारिस पर्स मिला था ,जिसमें पर्स के अंदर ₹16000 हजार था जिसे आसपास के लोगों को पूछताछ करने पर पता चला कि पर्स जिसका था उन लोग सामान खरीददारी करने के लिए डभरा में कोमल साहू के यहां तखत खरीदने के लिए आए हुए थे, उसी बीच में नए बस स्टैंड के पास उनका पर्स गुम हो गया था, जिससे आसपास पूछने पर पता चला कि जिन का पर्स गुम हो गया है वह बस स्टैंड के आसपास ढूंढ रहे थे इसकी जानकारी ऐसा ही गोपाल सतपथी को होने पर कोमल साहू आरा मील एवं मनोज साहू डभरा से पूछताछ पर पता चला कि जिसका पर्स घुमा है वह साराडीह के गोलू यादव पिता मालिक राम यादव का है वह हर बार तखत की खरीदारी करने के लिए कोमल साहू के दुकान में आता है कल भी वह खरीदारी करने के लिए आया हुआ था अचानक पर्स गुम हो जाने से बहुत परेशान हो गया था कोमल साहू से पूछताछ करने के बाद एसआई गोपाल सतपथी के द्वारा गोलू यादव को थाना डभरा बुलाकर उनको उनके पर्स और जिसमे 16000 नगद सहीत वापस लौटाया गया ,जिससे वह परेशान था पर्स और उसमें रखे पैसे मिलने से उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाया ,,इस प्रकार एक बार फिर गोपाल सतपथी ने छत्तीसगढ़ पुलिस का सम्मान बढाते हुए,, मानवता की मिसाल पेशकर की ,,
इनके इस प्रकार के कार्य से उन लोगो मे मुह पर तमाचा है जो हमारी छत्तीसगढ़ पुलिस कॊ भ्रष्ट व बेइमान कहते है ,,आज भी छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग मे इनके जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी मौजूद है ,,
इस कार्य के लिए डभरा थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन ने बधाई देते हुए इस कार्य की सराहना की साथ ही आसपास के लोगों के द्वारा एसआई गोपाल सतपथी को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया,,
Comments
Post a Comment