छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला त्यौहार मे रंग छठा बिखरी रवान मे,,,
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला त्यौहार मे रंग छठा बिखरी रवान मे,,,
बलौदा बाजार :---ग्राम रवान में तीजा पोरा के त्यौहार हर्ष उल्लास का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोग कलाकारों ने गीत संगीत से अनोखा समा बांध दिया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का चरण छूकर तौलिया भेट कर सम्मान किया गया विदित हो कि तीजा पोरा त्यौहार छत्तीसगढ़ की ग्रामीण से संस्कृति का एक प्रमुख प्रतिक हैं गाँव मे पारंपरिक रूप से मिट्टी के नदिया बैला को बच्चों ने सजाकर दौड़ाया विभिन्न प्रतीकों को चित्र और मिट्टी के बर्तनों के प्रतिक को ग्रामीण परिवेश में देखकर खुश हो गए इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल बाजार चौक में मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने उल्लास के साथ हिस्सा लिया इसके बाद पोरा दौड़ कुर्सी दौड़ का कार्यक्रम संपन्न हुआ पर्व के इस उत्साह पूर्व माहौल में गांव के युवा और वृद्ध ग्रामीणों ने बेहतरीन राउत नाचा की प्रस्तुति दिया ग्रामवासी इसके नित्य को देखकर हर्षित हो गे,,
यह आयोजन पूणतः ग्रामीण संस्कृति से परिपूर्ण रहा इस पर्व पर गांव की बहू बेटियां भाई बहन काका बड़ा सभी वर्ग के लोगों ने आपसी प्रेम स्नेह और अपनेपन के साथ गांव की इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाया और प्रसन्नता पूर्वक अपने अपने घर को गये पोरा दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाली लता वर्मा को पुरस्कृत किया गया कुर्सी दौड़ के खेल में प्रथम स्थान चुन्नी साहू द्वितीय स्थान चुन्नी वर्मा तृतीय स्थान शारदा वर्मा को पुरस्कृत किया गया राउत नाचा के आयोजन में नर्तक दल के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया इस आयोजन में अतिथि के रूप में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांव के गणमान्य नागरिक गण युवा वर्ग महिलाएं शामिल थी कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में रामेश्वरी वर्मा पूर्व जनपद सदस्य, रामबगस साहू (रावण सरकार), विश्वनाथ शर्मा, पोखन वर्मा, सुरेश वर्मा, रमन देवांगन, सेवक राम देवांगन, मालिक राम वर्मा, सेवक राम वर्मा, राजू यादव, दानेश्वर साहू, सालिक राम वर्मा (बोल बम), दीनबंधु देवांगन, युवा अपना ग्रुप टिकेश्वर वर्मा, जितेंद्र वर्मा, टिकेंद्र वर्मा, डिगु साहू, योगेंद्र वर्मा, आशीष साहू, सुनील वर्मा, कमल साहू, कैलाश वर्मा, दुर्गेश साहू, सोनू वर्मा, शिवा यादव, राहुल यादव, उमा शंकर लहरी, बलदेव साहू, केशव साहू, पुरुषोत्तम साहू, अजय वर्मा, नीलकंठ ध्रुव, राकेश यादव, रघुवीर भारती, विकास वर्मा, कोमल वर्मा महेंद्र वर्मा, हुलास ध्रुव, युवराज सेन, तोरण बंजारे, टाकेश्वर वर्मा, किशन ध्रुव मोहन निषाद, महेश्वर साहू, थानेश्वर साहू, पवन वर्मा, तोमेश वर्मा, राजेश वर्मा रोशन साहू उल्लेखनीय है
Comments
Post a Comment