स्टाईल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता के उद्घाटन में शामिल हुई विधायक उत्तरीविधायक उत्तरी जांगड़े ने 20 लाख के विकास कार्य की घोषणा की,,

स्टाईल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता के उद्घाटन में शामिल हुई विधायक उत्तरी
विधायक उत्तरी जांगड़े ने 20 लाख के विकास कार्य की घोषणा की
लक्ष्मी नारायण लहरे ,,

कोसीर:-- ग्राम रिवापार में भव्य स्टाईल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छतीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश रात्रे,सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंनत, जनपद सदस्य नरेश चौहान,
गाताडीह सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिव टण्डन,पूर्व सरपंच नवधा राम अंनत, झाड़ू राम अनंत ,शतीस कोशले,सियाराम अनंत युवा नेता पुनिक अनन्त,मनोहर अंनत की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य डांस प्रतियोगिता आरंभ हुआ जहाँ आयोजन समिति ने अतिथियों जोशीला स्वागत कर अभिनंदन किये उसके बाद कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि ने संबोधित कर कार्यक्रम में शामिल होने विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गाँव के विकास लिए मांग पत्र सौंप कर गांव की चहुमुखी विकास की मांग की आगे गनपत जांगड़े ने आयोजन समिति को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी और कहा कि आप सब का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा है जनपद से लेकर जनपद अध्यक्ष ,व विधायक तक सफर आपके विधायक ने इस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते प्राप्त किया है जिसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे आपके गांव में विकास की कोई कमी नही होगी सड़क की लंबित मांग को जल्द पूरा करने प्रयास करेंगे साथ ही आप के गांव में सिंचाई के सुविधा के लिये पहल की जायेगी आप सब को बहुत बहुत बधाई इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने प्रदेश सरकार की उपलब्धि को विस्तार से बताया और कहा कि जब से छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसान,मजदूर वर्ग खुशहाल है हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफी ,बिजली बिल हाफ,25 सौ रुपये में धान खरीदी,महिला समूहों की 12 सौ करोड़ कर्ज माफी की है जिस काम को भाजपा सरकार से 15 साल में नही किया उसे कांग्रेस सरकार ने ढाई  साल में कर दिखाया साथ ही हम सब को सारंगढ़ जिला बना कर बड़ी सौगात दी है आप सब को बहुत बहुत बधाई आप सब की मांगों को प्राथमिकता से पूरी की जाएगी आप सब लम्बे समय से सिंचाई की सुविधा के लिए मांग कर रहे है जिसके लिए मैं 20 लाख की घोषणा करती हूँ आगे आयोजन समिति ने इस अवसर  पर गांव के प्रतिभावान छात्रों को विधायक के हाथों शील्ड देकर सम्मानित कराए ततपश्चात भव्य डांस प्रतियोगिता आरंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा है और दूर दूर से पहुँचे प्रतिभागियों ने जबरदस्त प्रस्तुति दी इस अवसर पर डॉ बाबूलाल बंजारे, धनीराम रात्रे,रामकृष्ण टण्डन,फिरत अंनत, श्यामलाल अंनत ,संजय टण्डन,अमिन कुर्रे,सूरज अंनत,अशोक अंनत,कमल बंजारे,अभिषेक अंनत,नरेन्द्र टण्डन,कृष्णा अनन्त गनपत अंनत,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे व बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासि उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन गनपत अनन्त व विजय महिलाने ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!