डंगनिया व छुहिपाली में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े,,

डंगनिया व छुहिपाली में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े

कोसीर:---छतीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ग्राम डंगनिया व छुहिपाली में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में पहुंचकर प्रभुश्रीराम जी की पूजा अर्चना कर सभी की मंगलकामना की है उल्लेखनीय हो कि कार्तिक मास में जगह जगह भव्य अखण्ड नवधा रामायण,श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आरम्भ है और गांव गांव में भक्ति की बयार बह रही है जिसमें लगातार सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की उन्नति सुख समृद्धि की कामना कर आमजन से आशीर्वाद प्राप्त कर साथ ही जनमानस की समस्याओं को अवगत होकर उसे निराकरण करने में जुटी और मांग के अनुरूप विकास कार्यो की सौगत भी देकर शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रभुश्रीराम की चरणों में शीश झुका कर आशीर्वाद लेने और सारंगढ़ विधानसभावासियों की समस्याओं  को सुलझाने लगातार मौका मिल रही है जो मेरे लिए सौभाग्य है मैं प्रभुश्री राम जी से सभी की खुशहाली उन्नती की कामना करती हुँ साथ ही आगे भी इस तरह निरतंर मैं समस्त विधानसभावासियों की समस्याओं को दूर करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दूंगी आप सब ने जो मुझे आशीर्वाद प्रदान की है उसे सार्थक करना मेरी  कर्त्तव्य है इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंनत,शिव टंडन, पुनिक अनंत,रंजीत रात्रे,महाजन अंनत,सुखराम अंनत, उवत अनंत,गेंदराम अनन्त,मनबोध अंनत,नान्हू जांगड़े,महादेव अंनत, श्याम लाल अंनत, दादू राम अंनत, करमन दास, अघोरी रात्रे,मुनि अंनत सरपँच नवधा बाई केवट छुहिपाली,सावित्रीबाई रामेशवर उपसरपंच ,पूर्व सरपंच टीकम निषाद,गुरुजी अक्तीलाल बरेठ विनीत ,सुनील बरेठ सचिव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!