पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने चार सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने चार सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

पत्थलगांव :-- विकासखंड के ग्राम पंचायत सुसडेगा में शुक्रवार को पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, बीडीसी बिंदिया भगत ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4 सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।सुसडेगा आगमन पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं व स्वागत गीतों के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया। 
इस दौरान विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया । इस दौरान विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक और निरंतर चल रहे जनकल्याणकारी विकास कार्यों  व विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्यार और आशीर्वाद ही है कि पत्थलगांव विधानसभा से करीब सर्वाधिक 38 हजार से अधिक मतों से विजय होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बड़े किसान परिवार से आते हैं और किसानों का दुख दर्द समझते है । हर सम्भव सदैव किसानों हित मे ही फैसला लिया है। आज छत्तीसगढ़ में जो भी विकास कार्य संचालित किए जा रहे है वो किसानों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है । क्षेत्र में जल, जंगल, जमीन  की व्यवस्था में पर्याप्त है उसी को ध्यान में विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र का विकास किया जा रहा है । किसान तरक्की करें, उन्नति करें मजदूरों को रोजगार मिले गांव गांव का विकास हो तरक्की हो और अधिक से अधिक लोग का इसका लाभ मिले, यही हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाएं हैं ।
 उन्होंने बताया कि पत्थलगांव ब्लॉक में 12 सड़कों की स्वीकृति हुई है । वही कांसाबेल ब्लॉक के पांच सड़कों की स्वीकृति हुई है जो ₹18 करोड़ का लागत से कार्यो की निर्माण शुरू होगा। जिसमें जामजूनवानी से मेन रोड तक रोड करीब 67 लाख, ठेलुपारा 46 लाख 8 हजार , सुसडेगा 74 लाख 21 हजार , करमीटिकरा 31 लाख 54 हजार , पाकपानी 99 लाख 92 हजार स्वीकृति राशि से बनाया जाएगा । उन्होंने अपने विकासों के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे विधायकी कार्यकाल में 1977 के बाद जिस मांड नदी पर इस पार के लोग साइकल ढो कर जाते थे उस मांड नदी पर 1980 में स्वीकृति हुई जिसके बाद पुलिया का निर्माण हुआ जिसके बाद विकास कार्यों का झड़ी लग गया । जिसमें कुमरता, बंधनपुर, सलगा,विजयनगर, चिकनीपानी, कोतबा, शेखरपुर, तमता सहित अन्य जगहों का पुलिया निर्माण का कार्य किया गया । गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधायक तो बहुत हुए लेकिन सबसे सर्वाधिक आठ बार विधायक बनने का सौभाग्य आप लोगों ने विधायक राम पुकार सिंह को दी है । इसी का परिणाम है कि 1977 से लगातार क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य किए है सबका श्रेय विधायक को जाता है । उन्होंने सड़क,पानी, स्कूल सभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किए हैं । उन्होंने विधायक रामपुकार सिंह को छत्तीसगढ़ के गांधी का नाम की संज्ञा भी दी । वही बीडीसी बिंदिया बभगत ने विधायक राम पुकार सिंह का क्षेत्र में विकास कार्य की सौगात देने के लिए आभार जताया । वही ग्रामीणों ने विधायक से पांचयत में सांस्कृतिक भवन बनाने की मांग की । जिस पर विधायक ने जल्द हो स्वीकृति देने का आश्वासन भी दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!