कवर्धा :- पी जी कालेज कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन,,
कवर्धा :- पी जी कालेज कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन।
कवार्धा :-- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एमएससी प्रथम सेमेस्टर में नवीन प्रवेश समस्त छात्र छात्राओं को एमएससी तृतीय सेमेस्टर समस्त विद्यार्थियो के द्वारा भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान की अध्यक्षता में किया गया आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर की छात्र प्रवीण एवम् छात्रा आरती को एमएससी तृतीयवर्ष के सभी विद्यार्थियो ने सर्व सहमति से विधिवत रिबन,मुकुट एवम् उपहार देकर प्रेशर्स न्युक्ति किया गया। इस कार्यक्रम में मैक्रोबायोलॉजी विभागाअध्यक्ष की डॉ ऋचा मिश्रा,रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े , प्रो 0मुकेश कामले, प्रो कुलमित्र , डॉ ज्योत्सना लकरा, दुखित साहू, विवेक गैतम, तिलक सोनवानी, सिम्मी ठाकुर,उमेश राजपूत, एवम् अन्य सदस्य साथ ही साथ प्रथम सेमेस्टर एवम् तृतीय सेमेस्टर की सभी छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment