पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार,, :- मालखरौदा

पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार,,

मालखरौदा संवाददाता - हिरा लाल चन्द्रा की कलम से,,
   मालखरौदा :-- ममाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03/11@2021 को दिपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने चौकी अडभार क्षेत्र के ग्राम लिमगॉव में जुआ खेल रहे जुआडियों द्वारा पुलिस के दबिश पर पुलिस कर्मचारियों से मारपीट एवं उनके मोटर सायकल को तोडफोड किये थे,, जिसपर अपराध धारा 294,506बी,323,353,332,427,147,149,186,307 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा(रा.पु.से के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर दिनॉक 06/11/2021 को आरोपी 01 तीजराम सिदार उर्फ नानकून पिता धनाराम सिदार उम्र 40 साल, 02 मोहरसाय सिदार उर्फ दाऊ पिता सहनी राम उम्र 30 साल, 03 पुनेश्वर सिदार उर्फ भुरू पिता परस राम सिदार उम्र 24 साल, 04 जयवर्धन सिदार उर्फ झसेन पिता रामप्यारे उम्र 30 साल सभी साकिनान लिमगांव सिदार मोहल्ला चौकी अडभार थाना मालखरौदा को विधिवत गिरफ्तार किया गया था
 तथा अन्य आरोपियों की पता तलाश के दौरान आज दिनॉक 26/11/2021 को प्रकरण के एक आरोपी गिरधारी लाल पिता कार्तिक राम बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन लिमगॉव चौंकी अडभार थाना मालखरौदा को पकडा गया पूछताछ पर घटना दिनॉक को अपने साथियों के साथ पुलिस को मारपीट एवं मोटर सायकल को तोडफोड करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मालखरौदा पेश कर उप जेल सक्ती दाखिल कराया गया । मामले में निरीक्षक विनोद मण्डावी, आरक्षक विनोद कटकवार, दिलीप कश्यप, फारूख खान, शत्रुघन जॉगडें, दिनेश सिदार, सहदेव यादव व थाना मालखरौदा के स्टाफ का योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!