कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर पीड़िता के समस्या को दूर कर एक सच्चे जनप्रीतिनिधि होने का फर्ज निभाया
कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर पीड़िता के समस्या को दूर कर एक सच्चे जनप्रीतिनिधि होने का फर्ज निभाया
कवर्धा/बोड़ला( मनोज बंजारे) :--- नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र,13 के निवासी संत राम ,उर्फ लाल साहू काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बात दे कुछ माह पूर्व इनका स्वर्ग वास हो गया,निधन पश्चात घर के सदस्यों द्वारा श्री भरत सोनकर जी को घर आने हेतू बुलाया गया जिस पर श्री सोनकर बिना देरी किये पीड़ित परिवार के घर जाकर सन्त राम को श्रधांजलि अर्पित कर परिवार का हाल चाल जाना एवं घर के सदस्यों को शासन की योजना के बारे में बताया गया,, जिस पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के बारे में बताया जिसके तहत (रूखमणीबाई/ पति संत रामउर्फ लाला साहू) को 20,000 बीस हजार की राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया,,
जिस पर घर के सदस्यों द्वारा श्री सोनकर जी को आशीर्वाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं दी
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment