बेमौसम बारिस से जन -जीवन अस्त -ब्यस्त लोग घरों में दुबके ,,

बेमौसम बारिस से जन -जीवन अस्त -ब्यस्त लोग घरों में दुबके ,,
स्कूल ,धान मंडियां और मौसमी फसल बारिस से प्रभावित,,
कोसीर :-- कोसीर मुख्यालय और आस -पास के गाँवों में महानदी के इस पार और उस पार 28 दिसम्बर की शाम आंधी -तूफान के साथ बारिस हुई वही ओले भी पड़े जिससे देर रात से ही जन जीवन प्रभावित रही ।रात भर रिमझिम बारिस होती रही सुबह होते होते मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ सुबह से गरज के साथ बारिस होती रही आज पूरे दिन भर बेमौसम बारिस से जन जीवन अस्त ब्यस्त रहा लोग घरों में दुबकर रहने को मजबूर रहे वही 28 दिसम्बर के आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति पूरे 8- 9 घण्टे बाधित रही वहीं मोबाईल नेटवर्क भी लोगों को सताती रही। 27 दिसम्बर से मौसम में आद्रता शुरू हुई थी जो बेमौसम बारिस लेकर आई और जन जीवन को प्रभावित किया ।लगातार बारिस होने से स्कूलें ,प्रभावित रही वही रोजमर्रा की चौपटियां बन्द रही इस बारिस से जन जीवन तो प्रभावित हुई ही साथ ही साथ किसानों के मौसमी फसल प्याज़ आलू की फसल प्रभावित होने की संभावनाएं है वही धान मंडियों में किसानों के धान फंसे हैं बारिस से धान मंडियां भी प्रभावित हुई ।इस बेमौसम बारिस से जन जीवन प्रभावित हुई है

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!