कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन श्री भरत सोनकर द्वारा 15 पात्र लोगो को विभिन्न पेंशनों से जोड़कर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया,,
कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन श्री भरत सोनकर द्वारा 15 पात्र लोगो को विभिन्न पेंशनों से जोड़कर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया
कवर्धा(बोड़ला- मनोज बंजारे):--नगर पंचायत बोड़ला के तेज तर्रार जनप्रतिनिधि न,प बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर जी का जिन्होंने एक बार फिर 15 पात्र लोगों को विभिन्न प्रकार के पेंशनों से जोड़ कर सुर्खियो में है जो सरकार के योजनाओ को लोंगो तक पहुचा कर योजना का लाभ दिलाने में हमेशा तत्पर रहते है ऐसे जनप्रतिनिधि जिनकी कार्य प्रणाली जमीनी स्तर पर जुड़ी होती है ,उनका प्रमुख उद्देश्य लोगो के सुख दुख में साथ देना एवम शासन की योजनाओ को जन जन तक पहुचाना होता है
15 पात्र लोगो में वार्ड क्र.06 चांदनी/चन्द्रप्रकाश सत्यवंशी , वार्ड क्र 06 दिव्या/राजू बंजारे ,वार्ड क्र 06 राधाबाई/राधेश्याम सत्यवंशी, वार्ड क्र 09 के रूखमणी / बलराम पांडेय, वार्ड क्र 10 के सत्या/मोहन धुर्वे, वार्ड क्र 10 महारानी /वीरेंद्र सेन वार्ड क्र 10 सुखराम /धीरू बैगा वार्ड क्र 10 शोभा/संजय कुमार वार्ड क्र 10 सकरु/मानसिंग, वार्ड क्र 08 कु रोशनी/ अनिल दास, वार्ड क्र 13 के रूखमणी बाई/लाला साहू , वार्ड क्र 12 के जानकी/सुकदेव, वार्ड क्र 12 सीमा/शंकर वार्ड क्र 11 के सुषमा/राजू ,वार्ड क्र 12 सावित्री/महेश इन सभी पात्र लोगो मे शामिल है
सभी पेंशन धारियो ने श्री भरत सोनकर जी को धन्यवाद ज्ञापित कर आशिर्वाद शुभकामनाएं दी
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment