अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मे नगर पंचायत अध्ययन प्रीतम अग्रवाल जी हुए शामिल,,,

अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय  पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 
डभरा :--अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय  पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर शनिवार को डभरा के सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त सवरा समाज के संयोजक एवं अस्सी घर सवरा समाज के प्रांताध्यक्ष पी एल सिदार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर चहुमुंखी सामाजिक विकास एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए आपसी मतभेद और निजि स्वार्थों को त्याग करना होगा।समाज की मजबूत एकजुटता को बनाये रखते हुए छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान स्थापित करने पर बल दिया।उन्होंने कुछ क्षेत्रों में जाति प्रमाणपत्र बनाने में  आने वाले व्यवधानों को केंद्र एवं राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए शीघ्र निराकृत करने का निवेदन अपने क्षेत्रों के विधायक और सांसदों से करें।निराकरण न हो पाने की स्थिति में आंदोलन के लिए कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्ड के परिक्षेत्रों के मुख्यालय,जिला मुख्यालय और राजधानी रायपुर में सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन बनाये जाने चाहिए जिसके लिए शासन से अनुदान एवं सामुदायिक सहभागिता की भी जरूरत होगी।समाज शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा इसे और बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि स्वावलंबन,शासकीय नौकरी और रोजगार के लिए कोई अड़चन न आये उन्होंने समाज के सभी वर्गों को संगठित करने और मजबूती देने के लिए महिला प्रभाग के प्रांताध्यक्ष के लिए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राम बाई सिदार और युवा प्रभाग के प्रांताध्यक्ष के लिए पूरन सरल के नाम की घोषणा की जिसे उपस्थित समाज ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ने समाज की एकजुटता, उनके संघर्ष और सामाजिक विकास के लिए समाज द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके जाति समस्या के लिए 2017 में सराईपाली के विशाल आंदोलन का मैं खुद गवाह हूँ जहां तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंच कर समर्थन करने गए थे।उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि इस एक बोलिया और निष्कपट समाज ने मुझे अतिथि के रूप आमंत्रित किया।उन्होंने डभरा में केंद्रीय मुख्यालय का भवन निर्माण के लिए नगर पंचायत द्वारा आवश्यक जमीन देने की घोषणा की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा,नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष रोहित सिदार,जयदेव भोई,हरि राम सिदार, राम बाई सिदार ने भी सम्बोधित किया एवं प्रांतीय सचिव लकेश्वर श्याम ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंडित राम सिदार,शिव कुमार भोई,राम नाथ सिदार, खोलबहरा प्रसाद सिदार,उचित राम सिदार, घसिया प्रसाद सिदार, चंदू लाल सिदार,खगेश्वर सिदार, फूल साय सिदार, फागू लाल सिदार, युवराज रावल,विजय सिदार,भवानी सिदार,श्याम लाल सिदार,अर्चना सिदार,रत्ना सिदार, सहोद्रा सिदार, पार्वती सिदार, मीना सिदार, सरोज सिदार सहित नंदलाल सिदार,अलेख सिदार, रत्थू सिदार,देवेन्द्र भोई,तेज राम सिदार,वीरसिंह सिदार, विश्वनाथ सिदार, संतोष सिदार, सेत कुमार,संदीप , परदेशी,श्रीचंद , नाम करण,रमेश, मनोज , कार्तिक, भुनेश्वर, डोल नारायण,अक्ती ,महेत्तर , रामू , टेकलाल ,रवि सिदार,समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीनबंधु सिदार ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!