डभरा के एस डी ट्योटोरियल मे संपन्न हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम,,

 डभरा के एस डी ट्योटोरियल मे संपन्न हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम,,

डभरा:-- नेहरु युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एस डी ट्योटोरियल चंद्रा भवन डभरा में कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । उपयुक्त कार्यक्रम का संयोजन विरेंद्र खंडेलवाल (अध्यक्ष यूथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री अनिल चंद्रा (संचालक एस डी ट्यूटोरियल एवं शिक्षक) द्वारा किया ।कार्यक्रम का सुभारमंभ अतिथियों का स्वागत कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा के सी गुप्ता(प्रोफेसर शासकिय  महाविद्यालय डभरा),श्री एन पी त्यागी (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) ,श्री कमलकृष्ण बरेठ(कृषि विकास विस्तार अधिकारी), श्री जी एल बरेठ (सहायक चिकित्सक छेत्र पशु अधिकारी),श्री बी डी महंत( शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूल डभरा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप मिरी सर, श्री राजू बरेठ सर(लेक्चरर शासकीय महाविद्यालय डभरा),श्री हेम कुमार बरेठ(शिक्षक) ,प्रभात पटेल,लोकेश यादव(शिक्षक),श्री जायसवाल सर (अकाउंटेंट शासकीय महाविद्यालय डभरा) उपस्थित रहे और कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो का मार्गदर्शन किए। डा गुप्ता जी द्वारा कैरियर के लिए विशेष विषय चयन व मार्गदर्शन के बारे में बताया गया और हम किस प्रकार लक्ष्य साध सकते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया,श्री अनिल चंद्रा जी द्वारा विभिन्न प्रतिभागी परीक्षा एवं उससे जुड़ी विषयो के बारे में बताया गया, त्यागी सर द्वारा युवाओं को अपनी कैरियर में आने वाले विभिन्न पहलुओं और उससे लड़ने के बारे में बताया गया,श्री जी एल बरेठ जी द्वारा प्रतिभागी परीक्षाओं को क्रैक करने और स्टडी मटेरियल के बारे में बताया गया,श्री कमल कृष्ण बरेठ  जी द्वारा किन परीक्षाओं के किस प्रकार से सैली एवं तकनीक के बारे में प्रश्नों के सैली विभाग आदि के बारे में बताया गया,श्री मीरी सर जी द्वारा  संघ लोक सेवा आयोग  की परीक्षा और उसके पाठ्यक्रम विषय के बारे में चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया , मिरि सर जो की 2020 को यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर चुके है इन्होंने अपना सारा अनुभव बच्चो के साथ साझा किया ,महंत सर द्वारा प्रश्नावली और आधारित पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा किया गया। राजू बरेठ सर द्वारा केचिंग पावर ,मानसिक अभिविर्त्ती और सामान्य ज्ञान के बारे में बताया गया, अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में आए बच्चों को विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया , उक्त कार्यकम में काफी बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने भविष्य में आने वाली परिस्तिथियो के बारे में जानकारी प्राप्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कु देवकुमारी उपाध्याय(अध्यक्ष सीता स्व सहायता समूह) एवं सक्रिय सदस्य  प्रेम कुमार चंद्रा,झनेश चंद्रा,देव चंद्रा,,यशवंत चंद्रा,नरेंद्र सीदार,अनुपम केंवट,राहुल साहू,। आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!