कवर्धा:--ग्राम पंचायत रौहा के कुछ गामीणों के द्वारा नाली नहीं होने के बावजूद भी बहा रहे है गंदा पानी गलियों में..जिसके चलते बहुत से गामीणों को हो रही है परेशानिया व राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार
कवर्धा:--ग्राम पंचायत रौहा के कुछ गामीणों के द्वारा नाली नहीं होने के बावजूद भी बहा रहे है गंदा पानी गलियों में..जिसके चलते बहुत से गामीणों को हो रही है परेशानिया व राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार
कवर्धा-पंडरिया(मनोज बंजारे) :- आज देश को 75 साल आजाद हुए हो चुका है , लेकिन आपको हम ऐसे ग्राम के बारे बता रहे है जो विकास के मामले में अभी तक आजाद नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत रौहा गांव में अनेकों समस्या है ,लेकिन समाधान कुछ नहीं है। कहीं रोड की समस्या है,तो कहीं तो पानी की समस्या। अभी ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि गलियों में कुछ व्यक्तियों के द्वारा गंदा पानी को छोड़ा जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण एवं राहगीर को अनेकों समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे इसी मार्ग से स्कूल आना-जाना करते हैं साथ में इसी मार्ग से ही देवपुरा, मंझोली, कोयलारी कापा के लोगो का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीण अपने घरों के बाहर बैठे रहते हैं मोटरसाइकिल या अन्य प्रकार गाड़ी हुई गुजरते हैं तो कीचड़ एवं गंदा पानी ग्रामीणों के ऊपर पड़ जाते हैं, जिससे ग्रामीण के वस्त्र खराब हो जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए ग्राम की युवाओं का कहना है कि जल्द ही समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया जाएगा । ताकि समस्या का समाधान हो सके। युवाओं का कहना है कि जब गांव ग्राम में नाली नहीं है तो तत्काल नाली बनाया जाए या फिर बह रहे गंदा पानी को बंद कराया जाए। अगर ऐसा नहीं होगा तो इस समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा ।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment