जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने किया लीपीक कॊ निलम्बित ,,,शासकीय दस्तवेज मे छेडछाड का है मामला,,

जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने किया लीपीक कॊ निलम्बित ,,,शासकीय दस्तवेज मे छेडछाड का है मामला,,
सक्ती ( डभरा) :-- श्यामलाल सौमित्र निवासी  कोटमी व्हाया चन्द्रपुर , जिला जांजगीर - चाम्पा का शिकायत पत्र दिनांक 15.फरवरी.2022 को इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है , जिसमें श्री जागेश्वर मैत्री प्रधान पाठक , शास . प्राथ . रामभांठा के सर्विसबुक के जाति वाले कालम में कागज चिपकाकर मौवार जाति दर्ज करने एवं श्री पोखराज मैत्री प्रधान पाठक , शास . प्राथ . शाला बोहारडीह के जाति वाले कालम में जाति दर्ज नहीं करने तथा सर्विसबुक में कागज चिपकाना , कांट - छांट करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है एवं संदेह पैदा करता है ।श्री सालिकराम पटेल लेखापाल कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा को प्रकरण की जानकारी होते हुए भी अनापत्ति प्रमाण पत्र / न मांग न घटना , न जांच के संबंध में प्रकरण प्रस्तुत करने की शिकायत सही पाये जाने पर श्री पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था । अतः  सालिकराम पटेल लेखापाल कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा , शैक्षणिक . जिला सक्ती , वि.ख. डभरा को जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब समाधान कारक / संतोषप्रद नही होने / श्री श्यामलाल सौमित्र मु – पो . कोटमी व्हाया- चन्द्रपुर जिला जांजगीर - चाम्पा द्वारा प्रस्तुत शिकायत सही पाये जाने के आधार पर छ.ग. सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम ( 9 ) के निहित प्रावधानों के तहत श्री सालिकराम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा निर्धारित किया जाता है , श्री पटेल को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!