नारी जागरण कार्यशाला गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में आज सैकड़ों महिलाओं के द्वारा संपन्न
नारी जागरण कार्यशाला गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में आज सैकड़ों महिलाओं के द्वारा संपन्न
जशपुर :--नारी जागरण कार्यशाला गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में आज सैकड़ों महिलाओं के द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साधना आंदोलन, स्वास्थ्य सवंर्धन, पर्यावरण, स्वालम्बन, व्यसंन मुक्ति एवं कुरुति उन्मूलन,के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया और कार्ययोजना बनाकर गांव गांव जाकर नारियों के उत्थान के लिए गोष्टी (दिप यज्ञ) किया जाए!और आज गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में नारी जागरण कार्यशाला संपन्न किया गया अंत मे भोजन प्रसाद सभी को दिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री पवन अग्रवाल पत्थलगांव श्री डीआर चौहान श्री रत्नाकर खूंटियां गनेस्वर बेहरा,महेश यादव घरजियाबथान तोरेन्द्र यादव इंजको अंजनी नामदेव,रवि खूंटियां, जशपुर से नारी जागरण कार्यक्रम में हुलिका पाठक निद्रावती चौहान, निरंजना श्रीवाश महिलाओं में जिला प्रभारी श्रीमति पार्वती चौहान,विकासखंड प्रभारी पत्थलगांव श्रीमति सुमित्रा भगत एवं अपर्णा नामदेव सोनिया गुप्ता माधुरी यादव जानकी तारा बेहरा एवं सैकड़ों महिलाएं शामिल हुए!
Comments
Post a Comment