आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर जिला कार्यसमिति की बैठक,,
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर जिला कार्यसमिति की बैठक,,
हरि जायसवाल की खास रिपोर्ट:-
जशपुर:--आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर जिला कार्यसमिति की बैठक कुनकुरी में रखी गई जिसमें युवा मोर्चा में आगमी होने वाले कार्यक्रमों का विस्तीरित रूप से पूरी जानकारी में युवा मोर्चा के साथियों को दी गई साथ ही अब तक के किए कार्यो को पूरा लेखा जोखा हर मण्डल के अध्यक्षों ने जिला टीम को दिया और 2023 में होने वाली चुनाव की तैयारी की जानकारी लिया गया साथ ही हर विधानसभा में होने वाले बड़े तहसील घेराव का रूप रेखा रेखा तैयार किया गया साथ ही जिले में कलेक्टर कार्यालय का घेराव की रूप रेखा तैयार किया गया साथ ही प्रदेश में होने वाले बड़े धरना प्रदर्शन में अपनी संख्या की योजना बनाई गईं !
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नितिन राय जी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन शर्मा जी जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव युवा मोर्चा बाबा शौर्य प्रताप जूदेव जी जिलामहामंत्री युवा मोर्चा अवधेश गुप्ता जिला जिला उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप साथ ही जिला के कार्यकारणी साथ ही मण्डल के अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद थे
आज इस बैठक में 2023 में भाजपा की सरकार बनाने की संकल्प ली गई
Comments
Post a Comment