छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- रायगढ़ ने "वेतन विसंगति दूर कराने, पदोन्नति व 2018 संविलियन पूर्व बकाया करोड़ों रुपये की एरियर्स राशि प्रदान करने ज्ञापन,,,

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- रायगढ़ ने "वेतन विसंगति दूर कराने, पदोन्नति व 2018 संविलियन पूर्व बकाया करोड़ों रुपये की एरियर्स राशि प्रदान करने ज्ञापन,,,


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- रायगढ़ ने "वेतन विसंगति दूर कराने, पदोन्नति व 2018 संविलियन पूर्व बकाया करोड़ों रुपये की एरियर्स राशि प्रदान करने एवं सहा. शिक्षक साथी सादी लाल चौहान को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए माननीय टी. एस. सिंह देव जी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, gst विभाग,चिकित्सा शिक्षा मंत्री छ. ग. शासन को बातचीत कर सौंपा ज्ञापन
 


रायगढ़ ---//छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- रायगढ़  के जिलाध्यक्ष-सी. पी. डनसेना  व कार्यकारी जिलाध्यक्ष -विजेंद्र चौहान के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री  जी के रायगढ़  आगमन पर मंत्री- टी. एस. सिंह देव बाबा  को संगठन की मुख्य मांग- "वेतन विसंगति दूर कराने" "पदोन्नति" हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल के नाम सहायक शिक्षकों के साथ किये गये वादा को निभाने व जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग की 2018 संविलियन पूर्व की बकाया करोडो रुपए की एरियर्स राशि जैसे-संविलियन से पहले जिले के प्रत्येक विकासखंड में बकाया सहित अन्य एरियर्स राशि  को अविलंब प्रदान करने हेतु मंत्रीजी से बातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया,इस मांग पर माननीय मंत्री  जी ने इसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग से बातचीत कर निराकरण करने की बात फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को कहा गया |
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- रायगढ़ द्वारा माननीय मंत्री महोदय टी. एस  सिंह देव जी को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रुप से सी. पी. डनसेना  जिलाध्यक्ष,विजेंद्र चौहान कार्यकारी जिलाध्यक्ष, जिला सचिव धनीराम पटेल,रवि वर्मा कोषाध्यक्ष ,विकास पंचाल संगठन मंत्री, नरेश चौहान, विष्णु महानदियां, कुलमणि महानदियां, मनोज चौहान,तुलसी नायक, संतोष भगत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


उक्ताशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस. कुमार सारथी, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- रायगढ़ द्वारा दी गई है||

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!